Fathers Day 2022 Gifts: जन्मदिन, शादी,गृह-प्रेवश,मदर्स डे या फादर्स डे कोई भी विशेष दिन या त्योहारों पर उपहार देना हमारी परंपरा रही है.लेकिन कई बार हम लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या गिफ्ट दिया जाया जो सामने वाले व्यक्ति को पसंद आए.अगर आप अपने किसी करीबी, दोस्त, रिश्तेदार को तोहफा दें तो वास्तु नियमों का जरूर पालन करना चाहिए. इससे आपके रिश्तें और मजबूत होते हैं और जीवन की समस्याएं भी खत्म हो जाती है.19 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा इस दौरान आप अपने पिता को वास्तु के हिसाब से तोहफा देंगे तो इससे उन्हें कई लाभ मिलेंगे.


चांदी


वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी बेहद शुभ होती है.फादर्स डे पर आप अपने पिता को चांदी से बनी कोई भी वस्तुएं भेंट करते हैं. इससे उनके व्यापार में उन्नति होगी और स्वास्थ्य भी सही रहेगा.


मिट्‌टी से बनी वस्तु


मिट्‌टी से बनी हुई वस्तुएं भी पिता को गिफ्ट कर सकते हैं.इससे उनके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और सफलता का रास्ता खुलेगा.और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.


लाफिंग बुद्धा


वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अगर आप घर में रखते हैं तो बेहद शुभ होता है और घर में लड़ाई झगड़े कम होते हैं.ऐसे में लाफिंग बुद्धा भी उपहार में पिता को दिया जा सकता है.


मोरपंख


वास्तु शास्त्र के अनुसार मोरपंख अगर आप किसी को तोहफे में देते हैं तो उसके घर से सभी प्रकार के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. फादर्स डे पर आप मोरपंख या उससे बनी कोई भी वस्तु जैसे ओरिजिनल मोरपंख से बनी आदि गिफ्ट कर सकते हैं.इससे उन्हें समृद्धि प्राप्ति होगी.


Fathers Day 2022 : राजा शांतनु ने पुत्र 'भीष्म' की इस बात से खुश होकर दिया था ये अनोखा वरदान, जानें पिता-पुत्र की ये विशेष कथा


Vastu Tips for Father-Son Relationship: पिता-पुत्र के बीच रहती है अक्सर अनबन, ये वास्तु टिप्स रिश्ते बनाएंगे बेहतर