नई दिल्ली: वृश्चिक राशि एक जलतत्व प्रधान राशि है. इस राशि के लोग शांत और अकेले या फिर एकांत में रहना अधिक पसंद करते हैं. ये लोग आसानी से किसी चीज पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हैं. लेकिन जब प्रतिक्रिया देते हैं तो सामने वाले को कोई मौका नहीं देते हैं. ऐसे लोग अच्छे व्यापारी, राजनेता और वक्ता होते हैं. आइए जानते हैं इस राशि के बारे में
वृश्चिक का राशि परिचय
वृश्चिक राशि का प्रतीक बिच्छू है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. यह स्थिर और स्त्री राशि है. जिन लोगों की राशि वृश्चिक होती है उनकी कदकाठी उठावदार होती है. मंगल का प्रभाव होने के कारण ऐसे लोगों को एलर्जी से होने वाले रोग होने की संभावना अधिक रहती है. हाथ पैरों में ऐसे लोगों को चोटें जल्दी लगती है. ऐसे लोगोें को शरीर के अंगों की अच्छे ढंग से देखभाल करनी चाहिए.
दूसरों को आकर्षित करने की होती है क्षमता
वृश्चिक राशि के व्यकित दूसरों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे लोग प्रभावशाली होते हैं. इनकी वाणी आकर्षक होती है. अपनी बात को बहुत सटीक तरह से रखते हैं. सही समय पर सही बात कहना इस राशि के व्यक्तिओं को बहुत अच्छे ढंग से आता है. समाज में ऐसे में लोग सम्मानित होते हैं. भीड़ और समूह को भी ऐसे लोग प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. इस राशि के व्यक्ति में साधू और नेता के गुण भी पाए जाते हैं.
एकांत पसंद होते हैं
वृश्चिक राशि के व्यक्ति यूं तो भीड़ में रहते हैं लेकिन इन्हें एकांत में रहना पसंद आता है. ऐसे व्यक्ति बेहद गंभीर होते हं. ये किसी के राज को बाहर नहीं करते हैं. किसी भी विषय की गहराई में जाना इन्हें पसंद होता है. ऐसे व्यक्ति सच्चाई का पता लगाने में माहिर होते हैं ऐसे व्यक्ति अच्छे नेता,जासूस और खोजी पत्रकार भी होते हैं. ऐसे व्यक्ति अच्छे सलाहकार भी साबित होते हैं. इन्हें मूर्ख बनाना मुश्किल होता है. वृश्चिक वाले एक जिम्मेदार गृहस्थ की भूमिका निभाते हैं.अति महत्वाकांक्षी और जिद्दी होते हैं. अपने रास्ते चलते हैं मगर किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते.