फरवरी वर्ष का दूसरा माह है. दो अंक चंद्रमा का माना जाता है. 2021 का वर्षांक 5 है. यह बुध का अंक है. वर्ष और माह के अंकों का कुल योग 7 है. 7 केतु का अंक है. फरवरी में प्रमुखता से 2, 5 और 7 अंक से जुड़े लोग अधिक लाभ में रहने वाले हैं. इनके रुके हुए कार्याें को गति मिलेगी. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. नए प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. भावनाओं के प्रदर्शन में आगे रहेंगे.


2, 5, 7 के सहयोगी अंकों में 1, 4, 8 रहेंगे. 1 अंक सूर्य का है. 4 राहू का अंक है. 8 शनि का अंक है. सूर्य प्रबंधन के कार्याें को गति देने वाले ग्रह हैं. राहू आकस्मिक सफलता के कारक ग्रह हैं. शनि सहज गति से दीर्घकालीन योजनाओं को फलीभूत करने में सहायक हैं. इस तरह उक्त अंक से जुड़े लोग निजी और पेशेवर दोनों मोर्चाें पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं. वर्तमान माह में 3, 6, 9 अंक वालों को अतिरिक्त मेहनत और लगन की जरूरत होगी. सफलता प्रयासों के स्तर पर निर्भर करेगी.


इन अंक के लोगों में असीमित ऊर्जा और जुड़कर कार्य करने की क्षमता होती है. मिलकर और साझेदारी में आगे बढ़ सकेंगे. भावावेश से बचने की जरूरत रहेगी. 3 अंक वालों को धैर्य और गंभीरता से आगे बढ़ना चाहिए.


तारीखों की बात की जाए तो इस माह 1, 2, 4, 5 और 7 के अंक योग वाली डेट्स अधिक प्रभावशाली रहेंगी. वेलेंटाइन डे भी इसी माह की 14 तारीख को है. इसमें 1, 4, 5, 7 अंक स्पष्ट संयोग बन पड़ा है. वर्तमान ज्योतिषीय ग्रह गोचर में शनि प्रभावशाली बने हुए हैं. इनके प्रभाव से भावनात्मक संवाद प्रभावी बनेंगे. रिश्तों में मजबूती आएगी.