February Horoscope 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है और इस माह कुछ राशियों के लिए फरवरी का महीना अच्छा रहने वाला है और कुछ के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है. लेकिन यह राशियां कौन सी है आइए जानते हैं.
वृषभ राशि(Taurus) वृषभ राशि के जातकों के लिए फरवरी माह की शुरुआत थोड़ी चुनौती भरा रह सकता है. व्यक्ति पर महीने की शुरुआत से ही अपने सिर पर अचानक जिम्मेदारी का पहाड़ गिर सकता है. माह के पूर्वार्ध में कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों के चलते व्यक्ति को अपनी नौकरी में बदलाव आ सकता है. इस राशि वालों को माह के मध्य में जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त नहीं होंगे. इस दौरान घर और उसके आस-पास तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं. जिन लोगों की इस महीने नौकरी जाएगी वे बेरोजगार साबित हो सकते है.
कन्या राशि(Virgo)- फरवरी का महीना कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अशुभ होने वाला है. आप जिस व्यवसाय की शुरुआत करेंगे उसमें असफलता ही मिलेगी. लोन लेने में परेशानी आ सकती है. स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो कई बड़ी नई बीमारियां शरीर के अंदर फिर से लौट सकती है, जैसे- खांसी, जुकाम, बार-बार शरीर का कमजोर पड़ना, दर्द रहना आदि. पारिवारिक दृष्टि से कई अवैध संबंध बन सकते हैं जो बाद में मुसीबत का कारण बनेगा.
मकर राशि(Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए इस महीने उनको अपनी ड्रीम जॉब नहीं मिलने में कठिनाई आ सकती है और अगर जो व्यक्ति पहले से नौकरी में है उनकी कोई पदोन्नति, वेतन वृद्धि नहीं होगी. स्वास्थ्य दृष्टि से देखें तो व्यक्ति को शुगर, हाई बीपी,आंख से जुड़ी परेशानी, चलने में परेशानी से समस्या आ सकती है और वहीं पारिवारिक मामलों की बात करें तो पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे और बच्चे भी शैतानी से व्यक्ति को तंग कर सकते है.
मंगलवार और शनिवार को इस परेशानी को दूर करने के लिए क्या उपाय कर सकते है
- वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों को शनिवार के दिन पूजा करनी होगी और व्रत भी रखा जा सकता है.
- शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने से इन तीन राशि पर हो रहे दुष्प्रभाव कम होंगे और वे आगे से प्रसन्न रहेंगे.
- मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है और इस दिन इनकी पूजा करने से इन राशियों पर कृपा रहेगी और आगे से कोई अशुभ चीज नहीं होगी.
- जो भी व्यक्ति इन राशि वाला होगा उनको अपना प्रभाव कम करने के लिए शनि देव को तिल और सरसों के तेल से अभिषेक करना होगा, जो काफी लाभदायक रहेगा.
यह भी पढ़ें- Tarot Card Reading: टैरो कार्डस से जानें कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन, पढ़ें 30 जनवरी का टैरो राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.