फरवरी में घर या गाड़ी खरीदना रहेगा अच्छा, यहां जानें पूरे महीने का शुभ दिन
मकान और वाहन खरीदने से संबंधित कोई भी विचार कर रहे हैं तो उसके लिए यह उपयुक्त समय है 3 मार्च 2020 से होलाष्टक शुरू हो जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार के शुभ कार्याें को नहीं किया जाता है
February Shubh Muhurat 2020: भवन और वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देर न करें, इसके लिए यह समय शुभ और उपयुक्त है. फरवरी माह की किसी भी शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में इस कार्य को पूरा कर सकते हैं. इसके बाद 3 मार्च 2020 से होलाष्ट शुभ होने जा रहा है. जिसमें किसी भी प्रकार के शुभ कार्य और संस्कार वर्जित माने गए हैं.
होलाष्टक 3 मार्च से आरंभ होकर 9 मार्च 2020 को समाप्त होगा. इस लिए शुभ कार्यों के लिए यह समय अच्छा है. होलाष्टक होली से पूर्व के 8 दिन तक माना जाता है. इन 8 दिनों को ही होलाष्टक माना गया है. हिंदू धर्म में होलाष्टक को शुभ कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना गया है. इसके पीछे कई मान्यताएं और कथाएं प्रचलित हैं.
फरवरी माह के शुभ मुहूर्त भूमि, वाहन और भवन खरीदने के साथ साथ विवाह शादी के लिए भी उत्तम है. होलाष्टक में शादी विवाह जैसे कार्यों को भी नहीं किया जाता है. घर में किसी प्रकार की कोई नई वस्तु भी नहीं लाते हैं.
इसलिए शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं
एक कथा के अनुसार भक्त प्रह्लाद की भक्ति से नाराज होकर हिरण्यकश्यप ने होली से पहले के आठ दिनों में प्रह्लाद को अनेकों प्रकार के कष्ट और यातनाएं दीं तभी से इन आठ दिनों को हिन्दू धर्म में अशुभ माना गया है.
फरवरी माह के शुभ दिन
दिनांक: तिथि नक्षत्र
9 फरवरी पूूर्णिमा तिथि मगहा 10 फरवरी प्रतिपदा मगहा 11 फरवरी द्वितीया उतरा फाल्गुनी नक्षत्र 12 फरवरी फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी हस्त नक्षत्र 16 फरवरी फाल्गुन कृष्ण अष्टमी अनुराधा नक्षत्र 18 फरवरी फाल्गुन कृष्ण दसवीं मूल नक्षत्र 20 फरवरी द्वादशी उत्तरा षाढ़ा नक्षत्र
यह भी पढ़ें-
7 February 2020 का पंचांग: जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल की पूरी जानकारी
Mahashivratri 2020 : कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानें पूजा का शुभ समय