Feng Shui: घर-ऑफिस में नुकसान से बचाएंगे नीला हाथी और गेंडा, जानें इसे रखने का सही तरीका
Feng Shui blue elephant, rhinoceros: फेंगशुई में नीले हाथी और गेंडे के आकार और स्वाभाव के कारण इन्हें बहुत शक्तीशाली प्रतीक माना गया है. आइए जानते हैं इन्हें घर में रखने के क्या है फायदे.
![Feng Shui: घर-ऑफिस में नुकसान से बचाएंगे नीला हाथी और गेंडा, जानें इसे रखने का सही तरीका Feng Shui benefit blue elephant rhinoceros safety shield keep at home office to get money positive energy Feng Shui: घर-ऑफिस में नुकसान से बचाएंगे नीला हाथी और गेंडा, जानें इसे रखने का सही तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/ef17c46eb9f8a60f36c64d7202ba83bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Feng Shui blue elephant, rhinoceros: फेंगशुई में जानवरों से जुड़े कई ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर सफलता प्राप्त की जा सकती है. जिस तरह फेंगशुई में घर में ऊंट, मछली, ड्रैगन, बिल्ली रखना भाग्यशाली माना जाता है. वैसे ही नीला हाथी और गेंडे को घर में रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. फेंगशुई में नीले हाथी और गेंडे के आकार और स्वाभाव के कारण इन्हें बहुत शक्तीशाली प्रतीक माना गया है. आइए जानते हैं इन्हें घर में रखने के क्या है फायदे.
हिंदू धर्म में हाथियों को शुभता का प्रतीक माना जाता है. हाथी धन की देवी लक्ष्मी के दोनों तरफ खड़े होकर उनकी सेवा में रहते हैं. उसी तरह घर के मुख्य द्वार पर नीले हाथी को रखने में सुख, सुरक्षा, सौभाग्य और संपत्ति का आवागमन होता है. ध्यान रहे की हाथी की सूंड ऊपर की ओर हो.
अनुचित घटनाओं से बचाव
नीले हाथी और गेंडे को घर के लिविंग रूम में भी रखा जा सकता है. मान्यता है कि इससे चोरी की घटनाएं होने की संभावना बहुत कम होती है. अगर आप इस बाहर मेन गेट पर लगाते हैं तो ध्यान रखें की इनका मुंह बाह की तरफ हो. इससे ये सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं.
व्यापार में तरक्की
व्यापार में तरक्की के लिए इन्हें अपने कार्यस्थल पर रख सकते हैं. क्योंकि जिस स्थान पर यह हाथी रखा होता है वहां की ऊर्जा में वृद्धि होती है. व्यवसाय में धन लाभ के प्रबल आसार होते हैं. इससे बिजनेस के नफे, नुकसान संबंधित निर्णय लेने की क्षमता में तेजी आती है.
नौकरी में एकाग्रता
नौकरीपेशा लोग इन दोनों मूर्तियों को ऑफिस में जहां काम करते हैं उस टेबल पर रखकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इन्हें कार्य स्थल पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी में बढ़ोत्तरी होती है और शांति से अपना काम करने की क्षमता बढ़ती है. ऑफिस की राजनीति से बचाने में भी ये मददगार हैं.
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि पर इन पूजन सामग्री के बिना अधूरी है शिव पूजा, देखें पूरी लिस्ट
Chanakya Niti: ये 3 परिस्थितियां हैं दुर्भाग्य की निशानी, इसमें हर इंसान को झेलना पड़ता है दुख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)