Feng Shui Butterfly: भारत में चीन का वास्तु शास्त्र जिसे फेंगशुई शास्त्र कहा जाता है काफी प्रचलित है. फेंगशई में कई ऐसी वस्तुओं का जिक्र किया है जिसे घर में रखने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और कई तरह के लाभ मिलते हैं. फेंगशुई में तितलियों का विशेष महत्व है. मान्यता है कि घर में तितलियों को लगाने से लव लाइफ से संबंधित कई परेशानियां दूर की जा सकती है. इसका घर में होना रिश्तों में मिठास लाता है. आइए जानते हैं कैसी होती है फेंगशई की तितली और क्या हैं इसके फायदे.


परिवार में अपनापन


रंग बिरंगी तितलियां देखने में जितनी सुंदर होती है वैसे ही घर में इनका होना शुभता प्रदान करता है. फेंगशुई में तितलियों को बहुत शुभ माना गया है. तितलियां प्यार और आजादी का प्रतीक मानी गईं है. फेंगशुई तितलियों की तस्वीर घर में लगाने से अपनापन बना रहता है. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आती है.


पति-पत्नी का प्रेम


लव लाइफ में आ रही अड़चनों को दूर करने में ये तितलियां बहुत मददगार साबित होती हैं. वैवाहिक जीवन में तनाव है या पति-पत्नी का अक्सर झगड़ा होता हो तो इन्हें बेडरूम में लगाने की सलाह दी जाती है. इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहे इसके लिए तितलियों के जोड़े को शयनकक्ष में लगाएं. फेंगशुई तितलियां नीले रंग के पत्थर की बनी होती हैं.


क्रिएटिविटी में कमाल


फेंगशुई के तितलियों क्रिएटिवी से जोड़ा गया है. अगर आप भी कोई क्रिएटिव काम करते हैं तो इन तितलियों को अपने कमरे में लगा लें. मान्यता है कि इससे आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होती है. कार्य को बेहतर ढ़ंग से करने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है.


इस तरह लगाएं तितलियां


फेंगशुई में दीवारों पर उड़ती तितलियों की तस्वीर लगाना उत्तम माना गया है. तितलियों को लगाते समय ध्यान रखें कि ये सम संख्या में हो यानी की ईवन नंबर में. घर में इन्हें उसी जगह लगाएं जहां से ये नजर आ सके तभी इनका आपके जीवन पर सकारात्मक असर पड़ेगा.


Laxmi Ji: चार आदतों की वजह से रूठ जाती है मां लक्ष्मी, नहीं छोड़ा तो हो सकते हैं कंगाल


Harsingar Plant Benefit: घर के इस कोने में लगाएं हरसिंगार का पौधा, जानें खासियत और फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.