Feng Shui for Cow: घर में फेंगशुई गाय रखने के 3 फायदे, जानें किस मुद्रा में बैठी गाय देगी कौन सा लाभ
Feng Shui Cow: गाय कामना पूर्ति और मानसिक शांति प्रदान करती है. गाय के विभिन्न प्रकार प्रतीक रूप को रखने से कई लाभ मिलते हैं. आइए जानते है फेंगशुई के मुताबिक गाय का कौन सा प्रतीक क्या फल देता है.
![Feng Shui for Cow: घर में फेंगशुई गाय रखने के 3 फायदे, जानें किस मुद्रा में बैठी गाय देगी कौन सा लाभ Feng Shui Cow statue give benefit according to posture keep at home and office Feng Shui for Cow: घर में फेंगशुई गाय रखने के 3 फायदे, जानें किस मुद्रा में बैठी गाय देगी कौन सा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/6aa4bd7b100c87fc702fa244a266ad6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Feng Shui Cow: सिर्फ हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि चीनी शास्त्र में भी गाय का बहुत महत्व बताया गया है. फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है. फेंगशुई में बहुत सी बातें भारतीय वास्तु शास्त्र से मेल खाती हैं. फेंग्शुई के अनुसार गाय कामना पूर्ति और मानसिक शांति प्रदान करती है. घर में गाय के विभिन्न प्रकार प्रतीक रूप को रखने से कई लाभ मिलते हैं. आइए जानते है फेंगशुई के मुताबिक गाय का कौन सा प्रतीक रूप क्या फल देता है.
बछड़े का स्तनपान कराती गाय
माना जाता है कि बछड़े को स्तनपान करा रही गाय का शो पीस बैडरूम में रखने से संतान संबंधी समस्या दूर होती है. मान्यता है कि बछड़े को दूध पिलाती गाय का प्रतीक रूप घर में रखा जात तो इससे स्वस्थ और समझदार संतान की प्राप्ति होती है. ध्यान रहे कि इसे बैडरूम में उस जगह रखें जहां सबकी नजर पड़ती हो.
सिक्कों पर बैठी गाय
वास्तु और फेंगशुई दोनों में ही सिक्कों के ढेर पर बैठी हुई गाय का शो पीस बहुत प्रचलित है. इसे घर में रखने से दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य की प्राप्ती होती है. वहीं अगर इसे कार्यस्थल पर रखें तो नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलती है. इसे जहां भी स्थापित करें दिशा दक्षिण-पूर्व ही होनी चाहिेए,तभी पूर्ण फल मिलेगा
मानसिक शांति के लिए
जब बुरा समय हो तो चारों ओर से हताशा ही हासिल होती है. ऐसे में व्यक्ति का मनोबल टूटने की कगार पर आ जाता है. निर्णन लेने की क्षमता शून्य हो जाती है. ऐसे में फेंगशुई के अनुसार कामधेनु गाय के प्रतीक रूप को अपने घर या कार्यालय में रखने से मानसिक शांति मिलती है. विपरित परिस्थिति में ये हमें डटे रहने की शक्ति प्रदान करता है.
Planet Aushadhi Bath: स्नान से दूर होंगे नवग्रह दोष, इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाएं
Good Time Sign: ये 7 संकेत होते हैं अच्छे दिन आने की निशानी, ऐसे पहचानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)