Feng Shui Tips for Home : जीवन में धन का विशेष महत्व है. शास्त्रों में धन को सुख-समृद्धि का कारक बताया गया है. चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. लक्ष्मी जी का संबंध सुख-समृद्धि, वैभव से है. यही कारण है हर कोई उनका आशीर्वाद पाना जाता है और धनवान बनना चाहता है. आज फेंगशुई के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अपना जीवन में धन की कमी को दूर कर सकते हैं.
डॉल्फिन मछली (Feng shui dolphin)- घर के ड्राइंग रूम में या सोने वाले कमरे में फेंगशुई डॉल्फिन मछली को रखें. इसे घर में रखने से धन कमाने वालों की कमाई में बढ़ोत्तरी होती है. इसके अलावा मछली को खुशहाली और शांति का प्रतीक भी माना जाता है. यदि काफी समय से व्यापार में मंदी चल रही है, तो अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर इसे रखना शुभता का सूचक है.
बांस का पौधा (Feng shui bamboo plant )- फेंगशुई के मुताबिक बांस का पौधा सकारात्मक शक्ति का प्रतीक है. किसी भी क्षेत्र में तेजी से विकास करना इसकी खासियत होती है. विपरीत परिस्थितियों में भी यह सपोर्ट का काम करता है. आप अपने घर के ड्राइंग रूम या दुकान के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के दक्षिण-पूर्व हिस्से में इस पौधे को लगा कर अपने गुड लक को बढ़ा सकते है. यह उन्नति के रास्तों को खोलने का काम करता है और आप के पास धन की बढ़ोत्तरी भी करता है.
झाड़ू (Feng shui broom)- फेंगशुई के अनुसार भी झाड़ू बहुत उपयोगी है. फेंगशुई के अनुसार घर में झाड़ू का इस्तेमाल न होने पर इसे दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए. और साथ ही घर के मुख्य द्वार के नीचे और सामने की जमीन को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.