Feng shui, Feng shui Tips : धनवान बनने की चाहत हर किसी के मन में होती है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा गया है. लक्ष्मी जी का संबंध हमारी सुख-समृद्धि से है. धन आने पर जीवन सुगम और सरल बन जाता है. मान सम्मान में वृद्धि होती है. फेंगशुई के उपाय करने से जीवन में आने वाली दिक्कतें दूर होती है. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. जीवन की सफलता में सकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा योगदान माना गया है.
फेंगशुई के ये उपाय दिलाएंगे सफलता (feng shui items)
डॉल्फिन मछली (feng shui dolphin) - फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर के ड्राइंग रूम में या सोने वाले कमरे में फेंगशुई डॉल्फिन मछली को रखें. इसे घर में रखने से धन कमाने वालों की कमाई में बढ़ोत्तरी होती है. इसके अलावा मछली को खुशहाली और शांति का प्रतीक भी माना जाता है. यदि काफी समय से व्यापार में मंदी चल रही है, तो अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर इसे रखना शुभता का सूचक है.
बांस का पौधा (feng shui bamboo) - फेंगशुई शास्त्र के अनुसार बांस का पौधा सकारात्मक शक्ति का प्रतीक है. किसी भी क्षेत्र में तेजी से विकास करना इसकी खासियत होती है. विपरीत परिस्थितियों में भी यह सपोर्ट का काम करता है. आप अपने घर के ड्राइंग रूम या दुकान के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के दक्षिण-पूर्व हिस्से में इस पौधे को लगा कर अपने गुड लक को बढ़ा सकते है. यह उन्नति के रास्तों को खोलने का काम करता है और आप के पास धन की बढ़ोत्तरी भी करता है.
झाड़ू (feng shui broom)- झाड़ू सुख-समृद्धि का सूचक है उसी प्रकार फेंगशुई के अनुसार भी झाड़ू बहुत उपयोगी मानी गई है. फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू का इस्तेमाल न होने पर इसे दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए. और साथ ही घर के मुख्य द्वार के नीचे और सामने की जमीन को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Upay : संतान सुख दिलाने में इन दो ग्रहों की होती है बड़ी भूमिका, ऐसे करें प्रसन्न