Feng Shui Lucky Cat: फेंगशुई और वास्तु शास्त्र में गुडलक को बढ़ाने वाली कुछ चीजों के बारे में बताया गया है. इनका उपयोग घर में सुख-शांति, उन्नति, पैसों में बढ़ोत्तरी के लिए तो किया जाता ही है, व्यापार और करियर में तरक्की के लिए भी इन्हें शुभ माना जाता है. भारत में बिल्ली को अपशुगन माना जाता है, लेकिन फेंगशुई में बिल्ली को समृद्धि का प्रतीक माना गया है. जापान की इस लकी कैट को मनी कैट भी कहते है. इस जापानी बिल्ली के पीछे की कहानी बहुत ही रोचक है.आइए जानते हैं कैसे चर्चा में आई ये मनी कैट. घर में इसे रखने से क्या फायदे मिलते हैं.
जापानी बिल्ली की रोचक कहानी:
जापानी मान्यता के अनुसार एक बार धन के देवता नगर भ्रमण पर थे तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ का सहारा लेकर उसके नीचे खड़े हो गए. तभी उनकी नजर कोने में बैठी बिल्ली पर पड़ी जो उन्हें हाथ हिलाकर बुला रही थी. बिल्ली के बुलाने पर धन के देवता उसके पास चले गए. इसके बाद बिजली गिरने से वह पेड़ टूट कर तबाह हो गया. कहा जाता है कि बिल्ली के बुलाने की वजह से धन के देवता की जान बच गई. इसके बाद बिल्ली के मालिक को उन्हें अमीर बनने का आशीर्वाद दिया.
इसलिए घर में रखी जाती है जापानी बिल्ली
कुछ समय बाद बिल्ली की मौत हो गई. मालिक ने बिल्ली को दफना दिया और उसकी याद में एक हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति बनाई. तभी से संकट से बचने के लिए और आर्थिक समृद्धि के लिए हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति हर घर में रखी जाने लगी.
किस रंग की लकी कैट से मिलता है क्या फायदा:
- कारोबार में तरक्की पाने के लिए घर और कार्यस्थल पर सुनहरे पीले रंग की बिल्ली रखना शुभ माना गया है.
- नीले रंग की बिल्ली भी धन में वृद्धि करने वाली मानी गई है. इसे भगवान कुबेर की दिशा दक्षिण-पूर्व में रखना चाहिए.
- घर में सौभाग्य की बढ़ोत्तरी के लिए हरे रंग की बिल्ली को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ रहेगा.
- लाल रंग की बिल्ली घर की दक्षिण- पश्चिम दिशा मे रखने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
Job Totke: नौकरी मिलने में आ रही हैं बाधाएं? इन 6 टोटकों को अपनाने से मिल सकती है सफलता
July 2022 Zodiac: जुलाई में इन 3 राशियों को कुबेर करेंगे मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.