Feng Shui Tips For Money: घर के भीतर सुख शांति और धन वैभव की वृद्धि के लिए व्यक्ति घर में अनेक वास्तु उपाय करता है. इन्हीं में से फेंगशुई भी एक है. लोग फेंगशुई के वास्तु नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं. अनेक प्रयासों और कठिन मेहनत के बावजूद जीवन हमेशा कोई न कोई समस्या बनी रहती है तो आपको फेंगशुई के वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए. इससे जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है.
फेंगशुई के नियम
- फेंगशुई के वास्तु नियमों के मुताबिक़, घर के पास कोई मंदिर नहीं बनाना चाहिए. इसके साथ जहां मंदिर हो तो उसके आस पास कोई मकान नहीं बनाना चाहिए.
- यदि मजबूरी बस मंदिर के पास मकान बनाना पड़े तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मंदिर की छाया घर पर न पड़े. मान्यता है कि मंदिर पर लगे ध्वज की छाया किसी घर पर नहीं पड़नी चाहिए.
- घर का अगला दरवाजा और पिछला दरवाजा आमने- सामने एक सीध में नहीं होना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा होने पर प्राण-ऊर्जा प्रवेश करने के साथ बाहर भी निकल जाएंगी.
- फेंगशुई के अनुसार भगवान की प्रतिमा के सामने या मेन गेट के सामने कोई खंभा हो तो उसे भूलकर भी तुड़वाना नहीं चाहिए, बल्कि उस खंभे पर दर्पण लगा देना चाहिए.
- यदि रसोईघर और शौचालय आमने-सामने हो या फिर मेन डोर के सामने हो तो इसे दोषपूर्ण माना जाता है. इस दोष से छुटकारा पाने के लिए अपने दरवाजों पर क्रिस्टल बॉल लटका देना चाहिए.
- घर के बीच में सीढ़ियां नहीं बनानी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मकान मालिक को दिल संबंधी बीमारी होने की पूरी सम्भावना है..
- ऑफिस में आपकी कुर्सी के पीछे का हिस्सा ऊंचा और बैठने के स्थान के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा होने से कार्यस्थल पर जूनियर्स और सीनियर्स का पूरा सहयोग प्राप्त होता है.
- फेंगशुई नियमों के अनुसार खिड़कियों के दरवाजे बाहर की ओर खुलने चाहिए, इससे घर में प्राण ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है. इससे घर में कभी आर्थिक स्रोत कम नहीं होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.