Feng Shui Tips: फेंगशुई शास्त्र को भी वास्तु शास्त्र की तरह ही लोगों की आर्थिक और सामाजिक उन्नति से जोड़कर देखा जाता है. अथक परिश्रम के पश्चात भी अगर कारोबार में वृद्धि नहीं हो रही है. कर्मचारी काम से जी चुराते हैं. आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. तो फेंगशुई शास्त्र की मदद लें. उन प्रतीक चिन्हों के बारे में जाने जिनको कार्यालय में या घर पर लगाने से धन आगमन होता है. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है.


फेंगशुई शास्त्र में ऊंट का महत्व (Feng Shui Importance)



  • फेंगशुई शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि फेंगशुई ऊंट लाकर कार्यालय में रखने से आर्थिक उन्नति होती है और कारोबार में वृद्धि होती है. कारोबार संबंधी समस्या का समाधान हो जाता है. कर्मचारी मेहनत और लगन से कार्य करते हैं. धन आगमन की संभावना बढ़ती रहती है.

  • अगर परिवार आर्थिक संकटों से जूझ रहा हो और परेशानियां पीछा न छोड़ रही हो तो अपने घर में फेंगशुई ऊंट लाकर रख दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का विनाश हो जाता है. घर में लक्ष्मी का आगमन होता है.

  • बच्चों के कैरियर संबंधी समस्या का समाधान के लिए आप बच्चों के स्टडी रूम में फेंगशुई ऊंट लाकर रख दें. इससे बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है और कैरियर संबंधी समस्या दूर होती है.

  • ऊंट के जोड़ों की तस्वीर घर के उत्तर-पश्चिमी दीवाल पर लगाने से घर में खुशनुमा माहौल रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

  • घर में ऊंट की प्रतिमा या तस्वीर लगाने से लोगों में सकारात्मक विचार पनपते हैं. लोगों में मेहनत करने की लालसा बढ़ती है. जिससे उनकी उन्नति होती है. व्यक्ति के जीवन में आ रही समस्याओं का समाधान होता है. सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.