Feng Shui Tips For Good Luck: हाथी (Elephant) को जंगलों का राजा कहा जाता है. इसका महत्व पुरातन काल से चला आ रहा है. प्राचीन काल में राजा-महाराजा अपने यहाँ कई हाथियां रखते थे. वे इन्हीं हाथियों की सवारी भी करते थे. हाथी की शुभता की वजह से आज भी लोग धार्मिक कार्यों में आमंत्रित करते हैं. ये हाथी धार्मिक उत्त्सवों की शोभा तो बढ़ाते ही है.
मान्यता है कि इनकी उपस्थिति से धार्मिक समारोह में कोई आसुरी शक्ति बाधा भी नहीं पहुंचाती और कार्यक्रम अति शुभता और सरलता के साथ संपन्न हो जाता है. यही नहीं बौद्ध धर्म में तो हाथी को पवित्र जानवर माना गया है और इसकी पूजा का विधान है. फेंग्शुई ने हाथी (Fengshui Elephant) के महत्व को स्वीकार करते हुए इसे बेहद प्रभावशाली बताया है.
फेंग्शुई में हाथी का महत्व (Fengshui Elephant Importance)
फेंग्शुई में हाथी को सामर्थ्य, सफलता, समृद्धि और सौभाग्य का साथी कहा गया है. हाथी का संबंध इच्छाशक्ति, दीर्घायु, संतान प्राप्ति, बौद्धिक क्षमता और प्रतिष्ठा से भी है. फेंग्शुई में हाथी की मूर्ति को घर के अलग –अलग दिशाओं में रखने के परिणामों के बारे में बताया गया है. वैसे भी वास्तु शास्त्र में हर दिशाओं का अपना अलग-अलग महत्व होता है. फेंग्शुई के अनुसार फेंग्शुई हाथी को जिस दिशा में रखा जाता है उस दिशा की ऊर्जा में वृद्धि हो जाती है.
- फेंग्शुई के अनुसार हाथी की एक मूर्ति या हाथियों के जोड़े की मूर्ति घर के मेन गेट पर रखने से घर परिवार की सुरक्षा रहती है.
- कहा जाता है कि ऊपर की ओर सूंड किये हुए हाथी की मूर्ति घर के मेन गेट पर रखने से सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं सफलता आती है. जबकि नीचे की ओर सूंड किये हुए हाथी की मूर्ति घर के मुख्य द्वार पर रखने से परिवार दीर्घायु होता है.
- हाथियों की युगल मूर्ति को बेडरूम में रखने से दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है.
- हथिनी और उसके शिशु की मूर्ति घर में रखने से मां और बच्चों में प्रेम और सौहार्द की वृद्धि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.