Feng Shui Tips: घर पर आने वाली विपत्तियों को टालता है मछली का जोड़ा, धन-संपत्ति का होगा है आगमन
Feng Shui Benefits: फेंगशुई में मछली के जोड़ों का खास महत्व होता है. इसके अनुसार घर में इन्हें रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसे रखने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
![Feng Shui Tips: घर पर आने वाली विपत्तियों को टालता है मछली का जोड़ा, धन-संपत्ति का होगा है आगमन feng shui tips fish pair avoid calamities at home wealth will arrive Feng Shui Tips: घर पर आने वाली विपत्तियों को टालता है मछली का जोड़ा, धन-संपत्ति का होगा है आगमन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/ecdf2309dd7cf433475a30794e7e70a21692064233316466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fengshui Tips For Home: फेंगशुई एक चीनी वास्तु विज्ञान है जिसका इस्तेमाल घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए किया जाता है. फेंगशुई में घर और आस-पास के वातावरण को शुद्ध सकारात्मक बनाए रखने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. फेंगशुई टिप्स का इस्तेमाल करने से घर में धन और संपत्ति आती है. फेंगुशई में मछली के जोड़े के कुछ खास उपाय बताए गए जिन्हें करने से घर पर आई विपत्तियां टल जाती हैं. जानते हैं इस फेंगशुई टिप्स के बारे में.
घर पर रखें मछली का जोड़ा
- फेंगशुई में फिश एक्वेरियम रखना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन अगर आप किसी कारणवश एक्वेरियम नहीं रख पाते हैं तो आप मछलियों के प्रतीक चिन्ह के रूप में धातु के बने मछली को कछुए के साथ भी रख सकते हैं. धातु की मछली घर में रखने से घर से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म होने लगती हैं.
- फेंगशुई के अनुसार मछली के जोड़े को प्रतीक चिन्ह को घर में लटकाने से घर के सदस्यों पर आने वाली सारी विपत्तियां टल जाती हैं. इसे घर में टांगने से धन-संपत्ति का भी आगमन होता है.
- गुरुवार के दिन धातु की सुनहरी मछलियों के जोड़ों को ईशान कोण में लगाने से घर में चल रहा कलेश खत्म होता है. इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है और पारिवारिक झगड़े समाप्त होने लगते हैं.
- मछली को अपार सम्पति का सूचक माना जाता है. फेंगशुई टिप्स के अनुसार घर-कार्यालय में मछलियों के जोड़े के प्रतीक चिन्ह को लटकाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. यह घर नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है.
- मछली जल से जुड़ी और भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का स्वरूप होने के कारण धन सम्पति को अपनी तरफ आकर्षित करती है. मछली का जोड़ा घर में रखने से रुके कार्य पूरे होते हैं और जीवन में धन का आगमन होता रहता है.
- माना जाता है कि मछलियों के जोड़े के शुभ प्रभाव के कारण घर-परिवार में आने वाली बाधाएं खुद ही दूर होने लगती हैं. मछलियों का जोड़ा घर में रखने से हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें
केतु का गोचर बढ़ाएगा इन राशियों की मुश्किलें, मानसिक तनाव करेगा परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)