Feng Shui Tips: बुरी नजर से बचने और धन को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये उपाय
Feng Shui Tips: अपने सपनों के घर को लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए ये उपाय अपनाने आवश्यक हैं.
![Feng Shui Tips: बुरी नजर से बचने और धन को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये उपाय Feng Shui Tips follow these measures upay to avoid evil eye and attract money Feng Shui Tips: बुरी नजर से बचने और धन को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/10e6967845b630931980461147f74ea81657026710_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fengshui Tips for Money: मनुष्य हर वक्त अपने घर की तरक्की और उन्नति के बारे में सोचता रहता है. वह सुख, शांति और संपन्नता के लिए अथक परिश्रम करता है. परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहे. आर्थिक संकटों से छुटकारा प्राप्त हो और माता लक्ष्मी की कृपा घर परिवार पर बनी रहे. इन सबके लिए मनुष्य तमाम तरह के टोटके अपनाता है. फेंगशुई शास्त्र (Fengshui Tips) में भी घर में खुशहाली लाने के लिए और घर से दरिद्रता को दूर करने के लिए तमाम तरह के उपाय बताए गए हैं.
अपनाएं ये उपाय
पाप दृष्टि (Evil Eye)
फेंगशुई के अनुसार (Fengshui Tips) घर में रहने वाले लोगों को बुरी नजर से बचाने के लिए घर में पाप दृष्टि लाकर लटका दिया जाता है. इसे मुख्य द्वार के आसपास लटकाया जाता है. आप इसे हाल या बैठक वाले कमरे में भी लटका सकते हैं. यह आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके आपको बुरी नजर से बचाएगा. इससे घर परिवार के अंदर सकारात्मक उर्जा का विकास होगा है. सकारात्मक उर्जा घर की उन्नति में मदद करती है.
कांच का कमल (Crystal Kamal)
क्रिस्टल कमल को लाकर घर में रखने से वास्तु दोष मिट जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए क्रिस्टल कमल (Crystal Kamal) को दक्षिण पश्चिम कोने में या खिड़की के पास रखना शुभ माना जाता है. क्रिस्टल कमल आने से हमारा भाग्य खुल जाता है. यह धन को आकर्षित करता है. क्योंकि कमल को माता लक्ष्मी का सिंहासन कहा जाता है. इसी पर माता लक्ष्मी विराजमान रहती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)