Feng Shui Tips: घर में शांति और सुकून पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, होगा चमत्कारिक लाभ
Feng Shui Tips: चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई का चलन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. घर की शांति और सुकून पाने के लिए फेंगशुई का वास्तु अपनाया जाता है.
Feng Shui Tips for Happiness: घर की सुख शांति के लिए चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) के सामान रखने का प्रचलन धीरे-धीरे प्रगति पर है. फेंगशुई (Feng Shui) का उपाय करने से घर में वास्तु दोष संबंधित तमाम तरह की परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. घर की सुख समृद्धि को बनाए रखने के लिए फेंगशुई (Feng Shui) की वस्तुएं बाजार से खरीद कर अपने घर में लाकर यथा स्थान रखें. जिससे आपको चमत्कारिक लाभ प्राप्त होगा. घर को वास्तु दोष से मुक्त रखने के लिए फेंगशुई (Feng Shui) वास्तु शास्त्र को भी मान्यता दी जाती है. लोग फेंगशुई वास्तु को अपना रहे हैं.
घर की शांति के लिए अपनाएं ये उपाय (Feng Shui Upay for peace in Home)
- फेंगशुई (Feng Shui) वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार मंदिर के आसपास मकान नहीं बनाना चाहिए. इससे घर का वातावरण बिगड़ जाता है.
- फेंगशुई (Feng Shui) के अनुसार अगर आपके घर में भगवान की प्रतिमा लगी है और उसके ठीक सामने कोई खंभा हो तो उसे हटाने के बजाय उस पर दर्पण लगा दीजिए. जिससे भगवान का प्रतिबिंब उस पर दिखाई देगा. आपके घर में 2 गुना तरक्की होगी.
- फेंगशुई (Feng Shui) में बताया गया है कि मकान ऐसी जगह बनाना चाहिए जहां पर आस पास कोई मंदिर न हो. क्योंकि मंदिर के शीर्ष पर पहराती हुई ध्वजा की छाया मकान पर नहीं पढ़नी चाहिए.
- घर में रसोई और बाथरूम आमने सामने नहीं होना चाहिए. ऐसी स्थिति में इस दोष से छुटकारा पाने के लिए आपको फेंगशुई (Feng Shui) के क्रिस्टल बॉल लटका लेने चाहिए.
- घर में रहने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के समाधान के लिए यह आवश्यक है कि घर के बीचोबीच सीढ़ी न बनवाएं. ऐसा करने से लोगों की सेहत खराब रहती है. घर मालिक को हार्ट से संबंधित बीमारी हो सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.