Feng Shui Wallet Tips : अपने मूलांक के हिसाब से रखें पर्स का कलर, होगी धन की वर्षा
lucky Color of Wallet :अगर आपका भी पर्स हमेशा खाली रहता है तो हम यहां आपको बता रहें कुछ ऐसे तरीके, जिससे आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रखेगा. क्या है वो? आइए जानते हैं.
Feng Shui Wallet Tips : पैसा कमाने के लिए इंसान रात दिन कड़ी मेहनत करता है, पर पैसा है कि टिकने का नाम ही नहीं लेता. इन पैसों की कमी के चलते इंसान को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसको समझ में नहीं आता कि आखिरकार पैसा जाता कहा है. अगर आपको भी पैसों से जुड़ी समस्या हमेशा बनी रहती है तो आप जान लें इसका सबसे बड़ा कारण है आपका पर्स. जी हां, ये पर्स ही है जो आपके पैसों को टिकने नहीं देता. क्योंकि पर्स से आपकी किस्मत जुड़ी होती है और जब किस्मत ही साथ ना दे तो फिर पैसे का रोना किस बात का? फेंगशुई के अनुसार पर्स के कलर का असर भी आपके भाग्य पर पड़ता है इसलिए ज़रूरी हो जाता है कि आपको किस कलर का पर्स अपने साथ रखना चाहिए.
मूलांक 1
इस मूलांक के लोग अपने साथ लाल कलर का पर्स रखें. इसके साथ इसमें एक तांबे का सिक्का भी रखें.
मूलांक 2
आप अपने साथ व्हाइट पर्स रखें और उसमें एक एक चांदी का सिक्का भी रखें.
मूलांक 3
इस मूलांक के लोग येलो या मेहंदी कलर का पर्स रखें.पर्स में आप एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा भी रखें.
मूलांक 4
आप स्काई ब्लू कलर का पर्स अपने साथ रखें. इसके अलावा पर्स में ग्रीन कलर का रूमाल या फिर छोटा सा कपड़ा रखें.
मूलांक 5
इस मूलांक के लोग ग्रीन कलर का पर्स अपने साथ रखें. पर्स में मनी प्लांट का एक पत्ता भी जरूर रखें.
मूलांक 6
अगर आपका लकी नंबर 6 है, तो आप व्हाइट कलर का पर्स रखें . इसके साथ पर्स में एक पीतल का सिक्का जरूर रखें.
मूलांक 7
इस मूलांक के लोग मल्टी कलर का पर्स अपने साथ रखें और पर्स में मछली का फोटो भी रखें. ऐसा करने से इन्हें फायदा होगा.
मूलांक 8
इस मूलांक के लोग ब्लू कलर का पर्स अपने पास रखें. इसके अलावा आप अपने पर्स में ब्लू रूमाल और मोर का फोटो भी जरूर रखें.
मूलांक 9
अगर आपका मूलांक 9 है तो आप ऑरेंज या ब्लू कलर का पर्स रखें. साथ ही पर्स में पीतल का सिक्का रखना ना भूलें.
ये भी पढ़ें:- Lucky Rings : इन अंगूठियों से चमकेगा आपका भाग्य, आज ही करें इसे धारण
House Plants: घर में इन पौधों का सूखना होता है बेहद खराब, बढ़ सकतीं हैं परेशानियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.