Feng Shui for Fish: वास्तु के अनुसार घर को सजाने से परिवार में खुशहाली बनी रहती है. फेंगशुई में फिश एक्वेरियम को घर में रखना शुभ माना गया है. आजकल इसे घर में रखने का चलन भी है, लेकिन एक्वेरियम रखने के कुछ नियम है अगर इनका पालन करेंगे तो कई फायदे मिल सकते हैं. घर-ऑफिस में रंग बिरंगी मछलियां होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए जानते हैं फिश एक्वेरियम में कौन सी मछलियां जरूर रखनी चाहिए और इसे किस दिशा में रखें.


घर में मछलियां रखने के फायदे:


धन आगमन


घर में मछली सौभाग्य को बढ़ाने का काम करती है. ये रंग बिरंगी मछलियां घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने में सक्षम होती हैं. उत्तर दिशा कुबेर की मानी जाती है ऐसे में एक्वेरियम को पूर्व या उत्तर दिशा में रखान चाहिए इससे धन का आगमन होता है.


काली मछली


फेंगशुई के मुताबिक एक्वेरियम में नौ मछलिया रखना अच्छा माना जाता है. रंग बिरंगी मछलियों के बीच एक काली मछली जरूर रखें. ये सुरक्षा का प्रतीक होती है, अनिष्ट शक्तियों को घर में प्रवेश नहीं करने देती.


गोल्डन फिश


घर में दो तरह से गोल्डन फिश रखी जा सकती है एक तो एक्वेरियम में दूसरी गोल्डन फिश की मूर्ति. ये दोनों की सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करती हैं. फेंगशुई के मुताबिक सुनहरी रंग की मछली घर में रखने से संपन्नता आती है. इसे ऑफिस में रखने से उन्नति के द्वार खुलते हैं.


ऊर्जावान


वास्तु में मछलियों को जल का कारक माना जाता है ये हमेशा सक्रिय रहती हैं. इनके घर में होने से आलस वाला मौहाल पैदा नहीं होता. परिवार के सदस्य एक्टिव रहते हैं. तनाव दूर होता है और ऊर्जावान बनने में मदद मिलती है.


व्यापार में वृद्धि


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मछलियों को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. मछली मीन राशि का भी चिन्ह है, इस राशि के स्वामी देवगुरू बृहस्पति है ऐसे में इनके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मछलियों को दाना डालना चाहिए. इससे व्यापार में तरक्की मिलती है.


Devshayani Ekadashi 2022: 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी, 4 माह तक कहां सोते हैं भगवान विष्णु? जानें


House Main Gate Upay: नहीं हो रही बचत? तो घर के मेन गेट पर ये 5 चीजें जरूर लगाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.