Feng Shui Tips for Happiness: घर की सुख समृद्धि के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, खुल जाएगी किस्मत
Feng Shui Tips: घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए और सुख समृद्धि को बढ़ाने के लिए फेंगशुई में कुछ टोटके बताए गए हैं. इसकेसाथ ही इन टोटके को करने से मानसिक शान्ति भी मिलती है.
Feng Shui Tips for Happiness: आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है, उलझनें अपनी बनाकर आप ही फंसता और फिर बेचैन हो न जगता न सोता है. रामधारी सिंह दिनकर जी की इन लाइनों से यह बात स्पष्ट है कि आदमी अपने दुखों का कारण स्वयं है. आगे निकलने की लालसा उसे हर वक्त प्रेरित करती रहती है. सामान्यतः सभी व्यक्ति नौकरी में पदोन्नति, अपने कारोबार में वृद्धि और अपने घर में सुख संपत्ति बढ़ाने की इच्छा रखता है. फेंगशुई (Feng Shui) में घर परिवार की खुशहाली और प्रसन्नता के लिए साधारण से उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से मनुष्य को मानसिक शांति प्राप्त होती है और वह अपने उद्देश्य में सफल होता है.
फेंगशुई में सुझाए गए उपाय (Feng Shui Tips for Happiness)
- अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पूर्व की दिशा में मिट्टी के एक छोटे से बर्तन में नमक भरकर रखने से लाभ प्राप्त होता है. नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेता है. हर 24 घंटे के बाद इसे बदल देना चाहिए.
- स्नानघर ( Bathroom) में रखी हुई बाल्टी कभी भी खाली नहीं रखनी चाहिए. उसे हमेशा पानी से भर कर रखना चाहिए. इससे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. घर में पानी से संबंधित समस्या नहीं होती है.
- स्नान घर ( Bathroom) के एक कोने में एक कटोरी में खड़ा नमक या फिटकिरी भरकर रखें. हर महीने इसको बदलते रहें. ऐसी मान्यता है कि यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने में सहायक होता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे कारोबार में वृद्धि होती है. मनुष्य का जीवन सुखमय हो जाता है.
- अथक परिश्रम करने के बावजूद भी अगर आप की आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. आय के सारे स्रोत बंद होते नजर आ रहे हो तो तीन रंगों वाले मेंढक को जिसके मुंह में सिक्का लगा हो, लाकर अपने घर पर रखें. इससे आपके घर में आय बढ़ेगी और आपका भाग्य खुलेगा.
- घर के मुख्य दरवाजे के सामने कांटेदार या नोकदार पत्ती वाले पौधे बिल्कुल भी न लगाएं. इससे घर में कलह का वातावरण बनता है. नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. आपके व्यवसाय पर भी असर पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.