Feng Shui Coins: गेट पर लटकाएं ये सिक्के, दिन दूनी रात चौगुनी होगी आमदनी
Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर सिक्के लाल धागे में बांधकर लटकाने से मां लक्ष्मी की कृपा बढ़ती है.
Feng Shui Tips for coins: सिक्कों को धन का स्रोत माना जाता है. चीन के सिक्के बाहर से गोल होते हैं और अंदर वर्गाकार छेद होता है. फेंगशुई (Feng Shui Tips) के अनुसार 3, 6 या 9 सिक्कों को लाल या पीले रंग के रिबन से बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाया जाता है. जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. लोगों में शक्ति और सुरक्षा का एहसास बढ़ता है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए चीन के इस प्रतीक चिन्ह को लोग अपने घर में सजाना पसंद करते हैं. कार्यालय में रखते हैं.
फेंगशुई सिक्कों का महत्व (Importance of Feng Shui Coin)
- फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक होते हैं. इसीलिए इन सिक्कों को घर के प्रवेश द्वार पर लटकाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर में लक्ष्मी का वास होता है.
- कैरियर में सफलता प्राप्त करने के लिए फेंगशुई के सिक्के को त्रिकोण में बांधकर अपने पास रखें. नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में वृद्धि के लिए त्रिकोण में बंधे हुए इन सिक्कों को अपने कार्य करने वाली जगह पर रखें.
- फेंगशुई के सिक्कों को लाल या पीले रिबन में बांधकर ही लटकाया जाता है. कभी-कभी 10 सिक्कों का गुच्छा बना कर भी अपने कार्यक्षेत्र में बैठने वाली मेज की दराज में रखने पर लाभ प्राप्त होता है.
- ऐसी मान्यता है कि फेंगशुई सिक्कों को लटकाने से घर का माहौल खुशनुमा रहता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. लोगों में प्रेम भाव बढ़ता है.
- घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है. लोगों में आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है. माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.