फेंगशुई की ये छोटी सी चीज खोल देगी बंद किस्मत के दरवाजे, होने लगेगी खूब तरक्की
Feng Shui Items: फेंगशुई में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो सुखी जीवन के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं. फेंगशुई की कुछ चीजें घर में रखने से किस्मत चमकने लगती है. जानते हैं फेगशुई टिप्स के बारे में.
![फेंगशुई की ये छोटी सी चीज खोल देगी बंद किस्मत के दरवाजे, होने लगेगी खूब तरक्की Feng Shui Tips Items for Luck Progress Happiness and Prosperity फेंगशुई की ये छोटी सी चीज खोल देगी बंद किस्मत के दरवाजे, होने लगेगी खूब तरक्की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/d0aaae30f24fc62e8641210e747573ce1687010801084343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Feng Shui: फेंगशुई एक चीनी वास्तुशास्त्र है जिसका उपयोग घर और कार्यस्थल मे सुख, समृद्धि, और संतुलन लाने के लिए किया जाता है. फेंगशुई में कुछ चीजें हैं जो बंद किस्मत के दरवाजे खोलती हैं. इनसे घर में खुशहाली आती है. जानते हैं कि फेंगशुई से जुड़ी कौन सी चीजें घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में धन का आगमन होता है.
घर लाएं फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें
- फेंगशुई के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर एक चटाई या डोरमैट रखना बहुत शुभ होता है. मुख्य द्वार पर इसे रखने से घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. माना जाता है कि यह घर के बाहरी मार्ग को अलग रखता है जिससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है और घर में सुख शांति रहती है.
- फेंगशुई में घर के दरवाजे के पास एक सुंदर प्लेट रखना भी बहुत शुभ माना जाता है. दरवाजे के पास एक सुंदर प्लेट रखने से घर खुशियों से भरा हुआ रहता है. दरवाजे पर प्लेट रखने से स्वागत की भावना प्रकट होती है. इससे घर में आने वालों को सुखद अनुभव होता है. दरवाजे पर प्लेट रखने से घर का वातावरण सकारात्मक और अनुकूल होता है.
- अगर आप व्यापार में हैं और आपको बिजनेस में लाभ नहीं हो रहा है तो पीठ पर गठरी लिए हुए लाफिंग बुद्धा को आप दुकान पर लाएं. इसे दुकान के मुख्य द्वार के सामने वाली दीवार पर इस तरह से लगाएं कि ग्राहक जैसे ही दुकान में आएं, तो सबसे पहले उनकी नजर लाफिंग बुद्धा पर ही पड़े. इस उपाय से जल्द ही बिजनेस में बरकत होने लगेगी.
- व्यापार में लाभ के लिए उत्तर दिशा की ओर धातु का बना हुआ कछुआ रखें. आप पानी के जहाज या मॉडल को दुकान के उत्तर दिशा में रख सकते हैं. जहाज को इस तरह से लगाएं कि वह अंदर की ओर आ रहा हो. माना जाता है कि इससे व्यापार बढ़ता है.
- फेंगशुई के तीन सिक्कों को धन का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार, घर में इन सिक्कों को रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. आप सिक्कों को अपने पास रखने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. ये सिक्के नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं और घर का वातावरण अच्छा बनाते हैं.
ये भी पढ़ें
कलावा खोलने के लिए बस ये दो दिन माने जाते हैं शुभ, जानें इससे जुड़े नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)