Feng Shui Tips: वास्तु शास्त्र की तरह फेंगशुई शास्त्र भी घर के सुख समृद्धि और संपन्नता में अपना योगदान देता है. परिवार में हर समस्या की जड़ पैसा होता है. अगर आपके पास पैसा है तो आपको कोई समस्या नहीं है. घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए हर व्यक्ति प्रयासरत रहता है. किसी भी मनुष्य के धन प्राप्त करने की इच्छा कभी भी समाप्त नहीं होती है. घर में धन टिकने से घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है. घर में रहने वाले लोगों का मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहता है.


तीन टांगों वाला मेंढक (Feng Shui Frog)


फेंगशुई शास्त्र में तीन टांगों वाले मेंढक को धन मेंढक कहा जाता है. इसको पैसों वाला मेंढक, भाग्यशाली पैसा मेंढक के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि तीन टांगों वाले मेंढक को अपने घर में रखने पर घर में लक्ष्मी का वास होता है. घर में पैसे की कभी कमी नहीं होती है.


तीन टांग वाला मेंढक रखने से लाभ



  • ऐसी मान्यता है के तीन टांगों वाला मेंढक अगर अपने कार्यालय में या घर में तिजोरी के पास रखें तो आर्थिक लाभ होता है. धन भंडार भरा रहता है.

  • तीन टांगों वाला मेंढक नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. जिससे घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है और उनका बौद्धिक स्तर बढ़ता है.

  • तीन टांगों वाला मेंढक रखने से व्यापार में तरक्की होती है. कारोबार बढ़ता है और धन की वर्षा होती है. इसलिए इसे शुभ माना जाता है.

  • तीन टांगों वाला मेंढक हमेशा मुख्य दरवाजे के पास या तिजोरी के पास रखना चाहिए. इसे जमीन पर नहीं रखना चाहिए बल्कि जमीन से थोड़ा सा ऊपर रखना चाहिए. इससे बरकत होती है.

  • धन मेंढक हमेशा 3, 6 या 9 की संख्या में रखना चाहिए. नौ से ज्यादा मेंढक रखने पर आर्थिक नुकसान होता है. इसीलिए इनकी संख्या सीमित रखनी चाहिए. किसी भी दो मेंढक का मुंह एक ही दिशा में नहीं होना चाहिए.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.