Feng Shui Tips for Money: चीन में फेंगशुई के तहत चीजों को रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसी मान्यता है कि फेंगशुई (Feng Shui Tortoise) से जुड़ी हुई चीजों को घर में रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है. घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए फेंगशुई (Feng Shui Tortoise) प्रतीकों का रखना शुभ माना जाता है. कछुए को जीवन में सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.


ये शक्ति के भी प्रतीक होते हैं. सुरक्षा का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए घर में फेंगशुई कछुआ (Feng Shui Tortoise) रखने पर घर की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगती है.


फेंगशुई कछुआ रखने से लाभ



  1. घर में कछुए की प्रतिमा रखना या उसकी तस्वीर रखना हो तो मुख्य द्वार पर ही कछुए का चित्र लगाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में शांति बनी रहती है, और घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने कछुए के रूप में अवतार लिया था. इसे कूर्म अवतार के नाम से जाना जाता है. इसीलिए कछुए को घर में रखने से उनकी कृपा बनी रहती है.

  2. घर में अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो घर के दक्षिण पूर्व दिशा में कछुआ स्थापित करने से धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है. अगर कछुए को उत्तर दिशा में रखा जाए तो धन का लाभ होता है और शत्रुओं का नाश होता है.

  3. कछुआ अगर किसी धातु, कांच, मिट्टी, क्रिस्टल या लकड़ी का बना हो तो यह जीवन में शांति, सद्भाव, दीर्घायु और पैसा प्रदान करता है.

  4. बच्चों के कमरे में कछुआ रखने पर बच्चों का मन इससे प्रभावित होता है. उनका ध्यान पढ़ाई में केंद्रित हो जाता है. इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.