Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये आसान उपाय बदल देंगे आपका भाग्य, नहीं होगी धन-धान्य की कमी
Feng Shui: आप भी अगर आर्थिक समस्या से परेशान हैं और धन प्राप्ति का मार्ग चाहते हैं तो जरूरी है फेंगशुई के कुछ ऐसे उपायों को आजमाएं, जो आपको धन धान्य से भर दें.
Feng Shui Tips For Money: भारत में जिस तरह वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) प्रचलित है, ठीक उसी प्रकार चीन का फेंगशुई (Feng Shui) भी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में सहायक है. फेंगशुई चीनी वास्तुशास्त्र है लेकिन भारतीय भी इसका इस्तेमाल घर की सुख-समृद्धि के लिए करते हैं. आइए जानते हैं फेंगशुई के कुछ टिप्स को अपनाकर किस तरह से आप घर में सुख-समृद्धि तो बढ़ा ही सकते हैं साथ ही आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकते हैं.
फेंगशुई टिप्स
- घर के लिविंग रूम में साउथ ईस्ट डायरेक्शन में फेंगशुई मेढ़क रखें.ये आपके लिए बहुत भाग्यशाली साबित होगा. यही नहीं फेंगशुई मेढ़क धन के आगमन के नए रास्ते भी खोलता है.
- आर्थिक लाभ और समृद्धि के लिए आप वेल्थ शिप को अपने घर या कार्यस्थल की नॉर्थवेस्ट दिशा में रखें। ऐसा करने से संचित धन में वृद्धि होती है.
- मछलियों को समृद्धि का मुख्य द्वार माना जाता है.इसलिए मछलियों के जोड़े को घर में किसी भी स्थान पर या फिर मुख्य द्वार के पास लटकाएं.ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी और घर में सुख समृद्धि आएगी.
- घर के ईशान कोण पर विंड चाइम लगाएं.ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होगी और हर तरफ़ से सकारात्मक ऊर्जा आएगी और धन लाभ भी होगा.
- धन की वृद्धि के लिए एक लाल रिबन में तीन फेंगशुई सिक्के बांधकर शुक्रवार को अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. ऐसा करने से घर में बरकत होगी और घर धन -धान्य से भर जाएगा.
- घर की पूर्वोत्तर दिशा में फव्वारा लगाएं.फेंगशुई के अनुसार फव्वारे के पानी का बहाव घर की ओर होने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद घर में सदैव बना रहता है.
- फेंगशुई के अनुसार छह बांस के डंठल वाला पौधा धन-समृद्धि को आकर्षित करता है. इसलिए इसे घर पर रखें. ऐसा करने से रुका हुआ धन वापस आता है.
- दोनों हाथ ऊपर किया हुआ लाफ़िंग बुद्धा घर के उत्तरी भाग में लगाएं. ऐसा करने से भाग्य में वृद्धि होगी और घर में धन आएगा.
- घर की सभी खास जगहों पर जैसे लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, मुख्य द्वार पर 9 फेंगशुई फ्रॉग रखें.
ये भी पढ़ें:-
Lucky Rings : इन अंगूठियों से चमकेगा आपका भाग्य, आज ही करें इसे धारण
House Plants: घर में इन पौधों का सूखना होता है बेहद खराब, बढ़ सकतीं हैं परेशानियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.