Feng Shui for tortoise: कछुआ भगवान विष्णु का अवतार होता है. शास्त्रों के अनुसार धातु के कछुए को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में स्थिरता का माहौल बना रहता है. फेंगशुई के मुताबिक घर में कछुआ रखने से कामयाबी के साथ-साथ खुशहाली भी आती है. फेंगशुई के अनुसार कछुए को घर या ऑफिस में एक निश्चित स्थान पर रखना चाहिए. साथ ही इसे घर लाने के बाद शुभ मुहूर्त में इसे अपने स्थान पर रखें तभी ये इसका पूर्ण लाभ मिलेगा. आइए जानते है कछुए रखने की सही दिशा और इसके फायदे.


घर-ऑफिस में कछुआ रखने के फायदे:



  • कछुए की पीठ सबसे मजबूत होती है. ये अधिक भार सहन करने में सक्षम होता है. इसे घर में  रखने से परिवार पर आने वाली बुरी शक्तियों को खुद ग्रहण कर लेता है. ये नजरदोष से बचाने में कारगर है.

  • घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. अगर किसी को धन संबंधी परेशानी हो तो उसे क्रिस्टल वाला कछुआ रखना चाहिए. इससे धन-दौलत का समावेश होता है. रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं.

  • स्वभाव से संवेदनशील होने की वजह से कछुआ मुश्किल की घड़ी में सबसे पहले सतर्क होता है. इसके सकारात्मक गुणों का व्यक्ति के स्वभाव पर भी असर पड़ता है और वो भविष्य में आने वाली परेशानियों को भांप लेता है.

  • संतान प्राप्ति के लिए घर में धातु से बने ऐसे कछुए को रखना चाहिए जिसकी पीठ पर कछुए के बच्चे भी हों.ये प्रजनन का प्रतीक होता है.

  • घर में हमेशा ही क्लेश, लड़ाई- झगड़ों आदि का माहौल रहने पर कछुए का जोड़ा रखने से माहौल सकारात्मक होता हैं.

  • घर में बीमारी का जाल फैला हो, अक्सर स्वास्थ ठीक न रहे तो ऐसे में मिट्‌टी का कछुआ बहुत फलदायी होती है.


कछुए की सही दिशा:



  • इसे आप घर या ऑफिस के उत्तर दिशा में रखना चाहिए. कछुआ का मुख हमेशा अंदर की ओर होना चाहिए और इसे हमेशा अकेला रखें, तभी यह शुभ परिणाम देगा.

  • नया व्यापार शुरू करते समय अपनी दुकान या ऑफिस में चांदी को कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है.

  • क्रिस्टल के बने हुए कछुए को या तो दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें. लकड़ी के बने हुए कछुए को पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. 

  • नौकरी में सफलता के लिए पीतल के कछुए को उत्तर दिशा में रखें. इससे बिजनेस और करियर में तरक्की की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

  • कछुआ अगर मिट्टी का बना हुआ है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा, मध्य या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखाना शुभ होता है.

  • अगर दिशा समझने में परेशानी हो तो सबसे अच्छा होता है घर के मुख्य द्वार पर कछुए का मुंह अंदर की तरफ आता हुआ रख दें. इससे लक्ष्मी की कृपा होगी और धन की आवक बढ़ेगी.


Chanakya Niti: ये हैं वो 3 चीजें, जिनमें पुरुषों से हमेशा आगे रहती हैं महिलाएं


Krishna Morpankh: श्रीकृष्ण मुकुट में क्यों लगाते हैं मोरपंख, जानें ये 3 वजह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.