एक्सप्लोरर
Advertisement
Feng Shui: फेंगशुई कछुआ गुडलक और घर की पॉजिटिविटी बढ़ता है, जानें इसे रखने की सही दिशा
Feng Shui Tortoise Direction in Home: अगर आपने भी घर या दफ्तर में कछुआ रखा हुआ है, तो इस बात का ध्यान रखें कि कछुआ रखने की सही दिशा क्या है? और इसे कैसे रखना है.
Feng Shui Tips For Home: चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में कछुआ रखना शुभ माना जाता है. भगवतपुराण के अनुसार भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ था. भगवान विष्णु (Lord Vishnu)ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था. कहा जाता है कि कछुए में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की शक्ति होती है. इसलिए कछुआ (Tortoise) रखने से परिवार और ऑफिस पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और मानसिक दवाब भी खत्म होता है. आइए जानते हैं किस दिशा में कछुआ रखने से क्या लाभ मिलता है.
फेंगशुई कछुआ रखने के टिप्स (Feng Shui Tortoise Direction in Home)
- कछुए को हमेशा उत्तर दिशा में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी का दिशा माना गया है. ऐसे स्थान पर कछुआ रखने से शत्रुओं का नाश होता है और व्यापार में सफलता तथा धन का लाभ होता है.
- फेंगशुई के अनुसार लकड़ी से बना हुआ कछुआ घर की पूर्व दिशा या दक्षिण-पूर्व में रखें. यह आपको सफलता दिलाएगा.
- धन लाभ के लिए कछुए को उत्तर दिशा में रखें. ऐसा करने से धन लाभ के साथ-साथ शत्रुओं का नाश भी होता है.
- करियर में तरक्की के लिए काले रंग के कछुए को अपने कार्य स्थल की उत्तर दिशा में रखें.
- कछुआ को घर के पश्चिम दिशा में रखें. यह काफी शुभ होता है.
- मिट्टी से बने कछुए को घर या दफ्तर के पूर्वोत्तर या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. यह शुभ परिणाम देता है.
- घर में कोई सदस्य यदि रोग ग्रस्त है तो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कछुआ रखें.
- व्यापार में उन्नति के लिए दुकान के मुख्यद्वार पर कछुए का चित्र लगाएं. ऐसा करने से रुके हुए काम जल्दी होने लगते हैं और धन लाभ मिलता है.
- घर में कछुए की तस्वीर मुख्यद्वार पर लगाएं.ऐसा करने से परिवार में शांति बनी रहती है और घर की नकारात्मक उर्जा भी दूर होती है.
- अपने दफ्तर या दुकान पर चांदी का कछुआ रखें. यह धन आगमन के लिए शुभ माना जाता है.धातु से बना कछुआ घर के पूजा स्थान में रखें.
- कछुए को खुले में न रखकर पानी में डालकर ही रखें, इससे घर के अंदर समृद्धि बनी रहती है.
- पैसों की दिक्कत कम करने के लिए क्रिस्टल का घर में रखें. इस बात का ध्यान रखें कि कछुआ का मुंह हमेशा घर के अंदर की तरह हो.
- फेंगशुई के अनुसार कछुआ को ड्राइंग रूम में रखें.
- कछुए को भूलकर भी अपने बेडरूम में नहीं रखें. नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें :-Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये आसान उपाय बदल देंगे आपका भाग्य, नहीं होगी धन-धान्य की कमी
Vastu Tips: घर की तिजोरी में रखेंगे पलाश के फूल तो होगे अद्भुत फायदे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion