Feng Shui Tips 2023: नए साल में घर में लाएं फेंगशुई हाथी, दूर होंगी सारी परेशानियां
Fengshui Elephant: नए साल को समृद्ध बनाने के लिए आप भी अपने घर फेंगशुई हाथी जरूर लाएं. माना जाता है कि घर में फेंगशुई हाथी रखने से जीवन में सुख, सम्मान और सफलता मिलती है.
Fengshui Elephant Tips: नए साल को खुशहाल बनाने के लिए फेंगशुई के कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. फेंगशुई की कुछ चीजें घर में रखने का सकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों के जीवन पर पड़ता है. फेंगशुई में बताई गई ये चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ खुशहाली लेकर आती हैं. इनमें से एक है हाथी. शास्त्रों में भी हाथी को बहुत ही पवित्र माना गया है. फेंगशुई में भी हाथी का विशेष महत्व है. फेंगशुई हाथी को आम तौर पर सफलता का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इसे रखने से सारी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है. घर या दफ्तर में इस हाथी को रखना बहुत शुभ माना जाता है. नए साल को समृद्ध बनाने के लिए आप भी अपने घर फेंगशुई हाथी जरूर लाएं लेकिन उसे रखने से पहले उसके नियम जान लें.
जरुरतों के अनुसार रखें फेंगशुई हाथी
जीवन में सुख, सम्मान और सफलता चाहते हैं तो नए साल में सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति घर लाएं. इसे घर के मुख्य द्वार पर रखना बहुत शुभ माना जाता है. निसंतान दंपत्ति को अपने बेडरुम में 2 हाथी के स्टैचू रखने चाहिए. माना जाता है कि इससे जल्द संतान का सुख प्राप्त होता है. हाथी की मूर्ति घर में रखने से घर सुरक्षित रहता है. फेंगशुई हाथी घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन का आगमन बना रहता है.
फेंगशुई हाथी रखने के नियम
फेंगशुई हाथी को खरीदने और रखने के कुछ खास नियम होते हैं जिनकी जानकारी बहुत जरूरी है. कभी भी काले रंग का फेंगशुई हाथी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इस रंग का हाथी शुभ परिणाम नहीं देता है. सफेद रंग का हाथी घर में रखने से घर का माहौल अच्छा बना रहता है. हाथी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए. घर में फेंगशुई हाथी का जोड़ा रखा है तो ध्यान दें कि उनका चेहरा एक दूसरे की तरफ ही हो. पीठ की तरफ रखने से इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें
हिम्मत टूटने पर व्यक्ति को करना चाहिए ये काम, जानिए गीता के अनमोल उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.