Feng Shui Tips 2023: नए साल से पहले लगाएं इस तरह का विंड चाइम्स, घर में आएगा गुड लक
Feng Shui Tips: फेंगशुई में विंड चाइम का खास महत्व होता है. इसे लगाने से घर के सदस्यों पर इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. विंड चाइम लगाने के लिए दिशाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

Wind Chimes Direction: फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है जिसमें घर में गुडलक लाने और सौभाग्य प्राप्ति के कई उपाय बताए गए हैं. नए साल को खुशहाल बनाने के लिए फेंगशुई के कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. फेंगशुई की कुछ चीजें घर में रखने का सकारात्मक प्रभाव घर के सदस्यों के जीवन पर पड़ता है. फेंगशुई में बताई गई ये चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ खुशहाली लेकर आती हैं.
फेंगशुई के आइटम घर या काम करने वाली जगह पर रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव मिलते हैं. फेंगशुई में विंड चाइम का बहुत महत्व है. माना जाता है कि यह घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है. हवा चलने पर विंड चाइम्स की घंटियां जब एक-दूसरे से टकराती हैं तो इससे मधुर आवाज निकलती है.
ये आवाज घर के सदस्यों को मानसिक शांति देती है और लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरती है. घर में इसे लगाने से पहले इसके सही नियमों की जानकारी होना जरूरी है वरना ये घर में बैडलक भी ला सकते है. आइए जानते हैं कि घर में किस तरह और किस दिशा में विंड चाइम लगाना चाहिए.
विंड चाइम खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
घर का वास्तु दोष खत्म करना चाहते हैं विंड चाइम खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान पर ध्यान दें. घर के मुख्य द्वार से जुड़े वास्तु दोष को दूर करने के लिए चार छड़ों वाला विंड चाइम घर लाएं. ड्राइंग रूम का वास्तु दोष दूर करने के लिए छह छड़ों वाला विंड चाइम लगाना शुभ होता है. विंड चाइम लगाने के लिए दिशाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
सही दिशा में ना लगाने पर घर में अशांति का माहौल बना रहता है. फेंगशुई के मुताबिक विंड चाइम को घर की पश्चिम या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. लकड़ी वाले विंड चाइम को पूर्व और दक्षिण दिशा की तरफ लटकाना चाहिए. विंड चाइम को लगाने के लिए दिशा का ध्यान रखना चाहिए वरना परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें
वृषभ राशि वालों को आज कुछ समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना, जानें राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
