Feng Shui 2023: जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है. नए साल को बेहतर बनाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. नए साल को खुशहाल बनाने के लिए आप फेंगशुई के आसान उपायों को आजमा सकते हैं.फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करती हैं.फेंगशुई में एक छोटे से पौधे को घर में रखना बहुत शुभ माना गया है. इस पौधे को बैम्बू प्लांट या बांस का पौधा कहा जाता है. माना जाता है कि इसे लगाने से घर खुशियों से भर जाता है और किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है. आइए जानते हैं नए  साल में इसे घर में रखने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. 


बैम्बू प्लांट के लाभ


फेंगशुई के मुताबिक घर या ऑफिस में जिस जगह भी बैम्बू प्लांट रखा जाता है वहां सुख-समृद्धि आती है और सेहत पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है. पति-पत्नी के बीच रिश्ते मधुर ना रहते हों तो घर में बैम्बू प्लांट रखना चाहिए. इसका लाभ दांपत्य जीवन पर भी पड़ता है. बांस के डंठल को लाल रंग के रिबन से बांध कर कांच के बर्तन में रखना ज्यादा फायदेमंद होता है. बांस के पौधे को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. अगर नए साल को खुशियों से भरना चाहते हैं तो आप घर में बैम्बू प्लांट जरूर लगाएं.


इस दिशा में लगाएं बैम्बू प्लांट 


फेंगशुई के अनुसार यह पौधा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए, जहां पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हैं. इसे ड्राइंग रूम में रखना ज्यादा शुभ माना जाता है. इस पौधे को रखने की सही दिशा पूर्व दिशा है. इस दिशा में रखा बैम्बू प्लांट परिवार के सदस्यों के रिश्तों में मिठास और आर्थिक स्थिति में सुधार लाता है. फेंगशुई के अनुसार पढ़ाई करने वाले बच्चों के कमरे में चार छोटे-छोटे बैम्बू प्लांट लगाने से उनमें एकाग्रता बढ़ती है. 


ये भी पढ़ें


नए साल में प्यार के मामले में भाग्यशाली रहेंगे इन 6 राशि के लोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.