Fengshui Tips: चीनी सिक्के माने जाते हैं बेहद भाग्यशाली, घर में लगाते ही दिखते हैं ये बदलाव
Chinese Good Luck Coin: फेंगशुई में चीनी सिक्के का खास महत्व होता है. माना जाता है कि ये सिक्के सौभाग्य को आकर्षित करते हैं. इन फेंगशुई सिक्कों को रखने के कुछ खास नियम हैं.
![Fengshui Tips: चीनी सिक्के माने जाते हैं बेहद भाग्यशाली, घर में लगाते ही दिखते हैं ये बदलाव Fengshui tips Chinese coins can bring good fortune wealth and success in home Fengshui Tips: चीनी सिक्के माने जाते हैं बेहद भाग्यशाली, घर में लगाते ही दिखते हैं ये बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/19cf5cac91bec0bb744cd2fe0d5b74b51669881330614343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinese Coins Benefits: फेंगशुई शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करती हैं. फेंगशुई से जुड़ी ये चीजें घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर करने का काम करती हैं. इनमें फेंगशुई के तीन चीनी सिक्के बहुत लोकप्रिय हैं.
यह सिक्के बहुत भाग्यशाली और धन का स्रोत माने जाते हैं. फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के सौभाग्य को आकर्षित करते हैं. इन फेंगशुई सिक्कों को लाल रंग के रिबन से बांधा जाता है. आइए जानते हैं इसे रखने से और क्या-क्या फायदे होते हैं और इसे कैसे रखना चाहिए.
फेंगशुई के सिक्के रखने के फायदे
फेंगशुई के अनुसार ये सिक्के घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करते है और इनके प्रभाव से घर का वातावरण अच्छा बना रहता है. अगर लाख कोशिश करने के बावजूद भी लोगों से लिए हुए कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो लाल धागे में ये तीन सिक्के बांधकर घर में लटका दें. इससे कर्ज से जल्द ही राहत मिलेगी. आपके बनते-बनते काम अचानक बिगड़ जाते हैं तो पर्स में फेगशुई के छोटे सिक्के को रख लें. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
चीनी सिक्के रखने के नियम
चीनी सिक्के घर में धन और समृद्धि लेकर आते हैं. फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के रखने के लिए घर का प्रवेश द्वार उत्तम स्थान माना जाता है. करियर में सफलता के लिए ऑफिस में अपने डेस्क के अंदर इन सिक्कों को रखना फायदेमंद रहता है. यह सिक्के सफलता को आकर्षित करते हैं. इन्हें जेब में रखने से सौभाग्य बढ़ता है. इन सिक्कों गुच्छे की तरह गले में भी पहना जा सकता है. प्रमाणिक और पुराने फेंग शुई सिक्के ज्यादा असरदार माने जाते हैं. घर में फेंगशुई लटकाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है.
ये भी पढ़ें
2025 तक इन राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, 26 माह तक फूंक-फूंक कर रखें कदम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)