Fengshui Tips: फेंगशुई गाय बढ़ाती है सहनशीलता, होती है कारोबार में वृद्धि एवं संतान की प्राप्ति
Fengshui Tips: फेंगशुई में गाय का बहुत महत्व है. इसे सहनशीलता का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे कारोबार में वृद्धि होती है और संतान का सुख प्राप्त होता है.
Fengshui Cow For Prosperity: भारत में गाय को पूज्य माना जाता है. प्राचीन काल में गोधन को सबसे बड़ा धन कहा जाता था. ऐसा कहा जाता है कि नंद की गौशाला में एक लाख से ज्यादा गायें थी. भगवान कृष्ण को गाय अत्यधिक प्रिय है. फेंगशुई (Fengshui Tips) में घर से नकारात्मक उर्जा को हटाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतीक चिन्हों को स्थापित करने की बात कही गई है. ऐसी मान्यता है कि इन प्रतीक चिन्ह को लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. फेंगशुई (Fengshui Tips) के अनुसार गाय को घर या कार्यालय में रखने से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं.
गाय का स्टेचू रखने के लाभ (Fengshui Cow Benefit)
- फेंगशुई (Fengshui Tips) के अनुसार व्यक्ति के अंदर की सहनशीलता को बढाने के लिए घर में या कार्यालय में गाय की प्रतिमा को रखना शुभ होता है. इससे व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है. सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है.
- फेंगशुई के अनुसार बछड़े को दूध पिला रही गाय की मूर्ति को घर में रखने से संतान की प्राप्ति के योग बनते हैं. गाय की इस प्रतिमा को अपने बेडरुम में इस तरह स्थापित करें कि आपकी नजर बार-बार इस पर पड़े.
- फेंगशुई के अनुसार घर के दक्षिण पूर्व दिशा में गाय की प्रतिमा स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे मानसिक शांति प्राप्त होती है. कारोबार में वृद्धि होती है और आर्थिक संपन्नता बढ़ती है.
- फेंगशुई गाय (Fengshui Cow) की प्रतिमा घर में रखने से परेशानियां कम होती हैं. सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. लोगों का भाग्य खुल जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.