Feng Shui Tips For Auspicious Gifts: दोस्तों को उपहार में ये चीज़ें दीजिए, चमक जाएगी किस्मत
Gift Ideas: कहते हैं गिफ्ट लेना और देना दोनों बेहद खास होता है. इसलिए गिफ्ट का चुनाव ऐसा करना चाहिए, जिनको देने और लेने से जीवन खुशियों से भर जाए.
Vastu Tips For Auspicious Gifts: गिफ्ट देने और पाने की परंपरा बहुत पुरानी है. अपनी भावनाओं को जाहिर करने का सबसे सरल और अच्छा माध्यम है उपहार. जी हां, ये उपहार ही तो होते हैं, जो किसी को भी अपना बना देते हैं. इसलिए उपहार देने से पूर्व अगर आप थोड़ा सोच-विचार कर लें तो आपके उपहार की उपयोगिता तो बढ़ेगी ही साथ ही पाने वाले की खुशी भी काफी बढ़ जाएगी. वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया का कहना है कि कुछ उपहार दुर्भाग्य खत्म करके सौभाग्य को लाता है और जीवन को खुशियों से भर देता है. इसलिए उपहार देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
- गिफ्ट में भगवान गणेश की तस्वीर देना और पाना अत्यंत शुभ होता है. भगवान गणेश देने और पाने से दोनों के परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है.
- अगर आपको कोई वस्त्र उपहार में देता है तो मिलना अथवा देना शुभ शगुन होता है. यह दुर्भाग्य को सौभाग्य में परिवर्तित करता है.
- गिफ्ट में हाथी अथवा हाथी का जोड़ा देना या पाना शुभ माना जाता है. फिर चाहे वो हाथी चांदी, पीतल या लकड़ी का ही क्यों ना हो.
- पियोनिया के फूल को अगर कोई गिफ्ट करता है तो समझिए आपकी किस्मत जल्द ही चमकने वाली है.
- अगर फूल की जगह कोई तस्वीर भी दे रहा है तो इसकी तस्वीर भी घर में लटका देने से सौभाग्य की बारिश होती है.
- गिफ्ट में चांदी देना या पाना दोनों अच्छा होता है.चांदी का सिक्का या चांदी से बनी कोई वस्तु देने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
- हाथ में पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा अगर कोई आपको गिफ्ट करे, तो समझिए जल्द ही आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है.
- मिट्टी से बने शो पीस या बर्तन उपहार में देना और किसी से उपहार में पाना लकी होता है. ऐसा करने से रुका हुआ धन वापस आने लगता है और आय के साधन बनते हैं.
- क्रासुला के पौधे को कुछ लोग धन कुबेर भी कहते हैं. माना जाता है कि अगर इस पौधे को कोई गिफ्ट करे, तो घर में लोगों की तरक्की शुरू हो जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :-
Swastik on Main Door: स्वास्तिक बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, अन्यथा बिगड़ सकती है किस्मत