Feng Shui Frog Tips: फेंगशुई में भी सफलता और आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए जाते हैं. फेंगशुई में पशु-पक्षियों को शुभता एवं सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के आइटम अपने घर या काम करने वाली जगह पर रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव मिलते हैं. घर में फेंगशुई मेंढक रखना बहुत शुभ माना जाता है. फेंगशुई के तीन टांगों वाले मेंढक सकारात्मक शक्ति के प्रतीक होते हैं. आइए जानते हैं घर में किस तरह का फेंगशुई मेंढक रखना चाहिए और इसके क्या नियम हैं.
- फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इसे रखने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. यह मेंढक अपने मुंह में सिक्के दबाए रहता है. जिस घर में फेंगशुई मेंढक होता है वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती हैं.
- फेंगशुई मेढक को हमेशा घर के अंदर रखना चाहिए. इसे घर के मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए. इसे भूलकर भी किचन या शौचालय के अंदर ना रखें. ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य बढ़ता है.
- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक घर में रखने से किस्मत चमकती है और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
- घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखने से घर के सदस्यों का भाग्य खुलता है. यह सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति दिलाता है.
- अगर आप किसी तरह के बिजनेस में हैं तो अपने कार्यस्थल पर तीन टांगों वाला मेंढक जरूर रखें. इससे आपको व्यापार में सफलता मिलेगी. तीन टांगों वाला मेंढक तरक्की दिलाता है.
ये भी पढ़ें-
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष के दौरान क्या आपके सपने में भी आते हैं पूर्वज? जानें इसका मतलब
Shakun Apshakun: कौवा भी देता है भाग्य बदलने के संकेत, ऐसे करें पहचान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.