Fengshui Tips for Goldfish and Dolphin: हर मनुष्य के अंदर यह चाहत होती है कि उसका घर परिवार उन्नति करें. उसके घर में लक्ष्मी का वास हो. घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम रहे. आर्थिक संपन्नता बढे. नौकरी में तरक्की हो. समाज में उसका मान सम्मान बढ़े. इन सबके लिए वह तमाम तरह के टोटके अपनाता रहता है. फेंगशुई शास्त्र (Fengshui Tips) में घर की उन्नति, आर्थिक स्थिति की बढ़ोतरी और घर में शांति के लिए मछलियों को विशेष महत्व दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मछलियों को घर में रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. लोगों का स्वभाव हंसमुख बन जाता है.
सुनहरी ड्रैगन मछली (Golden Dragon Fish)
फेंगशुई में ड्रैगन मछली को बहुत महत्व दिया जाता है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सुनहरी ड्रैगन मछली घर की आर्थिक संपन्नता को बढ़ाने में मदद करती है. अगर सुनहरी मछली को घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में ला कर रखा जाए तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा अवशोषित हो जाती है. घर में रहने वाले लोगों में उमंग और उत्साह बढ़ता है. सुनहरी ड्रैगन मछली (Golden Dragon Fish) लाकर घर में रखने से घर की शोभा बढ़ जाती है. कारोबार में वृद्धि होती है जिससे धन का आगमन लगातार होता रहता है. लोगों को मानसिक और शारीरिक संकटों से मुक्ति मिल जाती है.
डॉल्फिन मछली (Dolphin)
डॉल्फिन मछली को चपलता और चंचलता का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार (Fengshui Tips) ऐसी मान्यता है कि डॉल्फिन मछलियों (Dolphin) का जोड़ा लाकर घर में रखने से घर में रहने वाले लोगों के मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे हमारे घर की उन्नति होती है. हमारे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है. लोगों के बीच लड़ाई झगड़े कम होते हैं. नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए लोग डॉल्फिन मछलियों (Dolphin) का जोड़ा लाकर घर में रखना पसंद करते हैं और इसे शुभ मानते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.