Feng Shui Tips: भाग्यशाली माना जाता है फेंगशुई मेंढक, घर में रखते ही मिलते हैं ये शुभ परिणाम
Feng Shui Frog: फेंगशुई शास्त्र में मेंढक को बहुत ही खास प्रतीक माना जाता है. यह जीवन में सुख- समृद्धि लाता है. घर में फेंगशुई मेंढक रखने के कुछ खास नियम होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
![Feng Shui Tips: भाग्यशाली माना जाता है फेंगशुई मेंढक, घर में रखते ही मिलते हैं ये शुभ परिणाम fengshui tips know the feng shui frog direction and placement Feng Shui Tips: भाग्यशाली माना जाता है फेंगशुई मेंढक, घर में रखते ही मिलते हैं ये शुभ परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/5fcce810f45e533fde87b0ebb6ec29ba1669607553990343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Feng Shui Frog Tips: फेंगशुई में सफलता और आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए गए हैं. फेंगशुई के अनुसार पशु-पक्षी शुभता और सौभाग्य का प्रतीक होते हैं. घर में या ऑफिस में फेंगशुई के आइटम रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. घर में फेंगशुई मेंढक रखना बहुत शुभ माना जाता है. फेंगशुई के तीन टांगों वाले मेंढक सकारात्मक शक्ति के प्रतीक होते हैं. आइए जानते हैं घर में किस तरह का फेंगशुई मेंढक रखना चाहिए और इसके क्या नियम हैं.
घर में फेंगशुई मेंढक रखने के नियम
- फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इसे रखने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. यह मेंढक अपने मुंह में सिक्के दबाए रहता है. जिस घर में फेंगशुई मेंढक होता है वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती हैं.
- फेंगशुई मेंढक को हमेशा घर के अंदर रखना चाहिए. इसे घर के मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए. इसे भूलकर भी किचन या शौचालय के अंदर ना रखें. ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य बढ़ता है.
- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक घर में रखने से किस्मत चमकती है और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. अगर आप इसे अपने कार्यस्थल या लिविंग रूम के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखते हैं तो इससे घर के सदस्य तरक्की करते हैं.
- घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखने से घर के सदस्यों का भाग्य खुलता है. यह सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति दिलाता है. ऐसे दो मेंढक एक ही जगह पर रखते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा भाग्यशाली साबित हो सकता है. दोनों ही मेंढक को घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए.
- अगर आप किसी तरह के बिजनेस में हैं तो अपने कार्यस्थल पर तीन टांगों वाला मेंढक जरूर रखें. इससे आपको व्यापार में सफलता मिलेगी. तीन टांगों वाला मेंढक तरक्की दिलाता है.
ये भी पढ़ें
अपने घर में देखें वास्तु के हिसाब से कुछ गड़बड़ तो नहीं... इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)