Feng Shui Laughing Buddha: फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो जीवन में सुख,शांति और समृद्धि लाती हैं. घर में फेंगशुई आइटम रखने से सकारात्मकता का संचार होता है. लाफिंग बुद्धा घर में रखने से जीवन में सौभाग्य आता है. फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा बहुत प्रसिद्ध है. घर में लाफिंग बुद्धा रखने से नकारात्मकता दूर होती है, घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और हर काम में सफलता मिलती है. इसे घर में रखने से खुशहाली आती है. हालांकि घर में लाफिंग बुद्धा रखने के कुछ खास नियम हैं. जानते हैं इन नियमों के बारे में.
घर में लाफिंग बुद्धा रखने के नियम
- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे मुख्य द्वार के ठीक सामने लगाएं. इसे लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी ऊंचाई 30 इंच से ज्यादा और साढ़े 32 इंच से कम हो. फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति की कम से कम आठ अंगुल की होनी चाहिए. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति का चेहरा मुख्य द्वार की तरफ ऐसा होना चाहिए कि दरवाजा खुलते ही सबसे पहले लाफिंग बुद्धा की मूर्ति दिखाई देनी चाहिए.
- लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में नही रखनी चाहिए. इससे घर में के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लाफिंग बुद्धा के आसपास रंग-बिरंगे फूल रखें. यह खुशियों का प्रतीक होते हैं. इन्हें रखने से घर आनंदमय बना रहता है.
- लाफिंग बुद्धा कभी भी अपने पैसों से नहीं खरीदना चाहिए. फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक खुद के पैसों से खरीदे गए लाफिंग बुद्धा से खास परिणाम नहीं देता है. लाफिंग बुद्धा अगर गिफ्ट में मिलें तो बहुत शुभ होता है. फेंगशुई के अनुसार तोहफे में मिला लाफिंग बुद्धा घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आता है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
- लाफिंग बुद्धा कभी भी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां कलह और अशांति का माहौल हो. बुद्धा को हमेशा ध्यान और शांति के माहौल में रखना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
राहु-केतु ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा खूब लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.