Fengshui Tip For Home: वास्तु की तरह फेंगशुई में भी ऊर्जा का खास महत्व माना गया है. फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर या उसके आसपास रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है. ये ऊर्जा सकरात्मक और नकारात्मक दोनों होती है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो जीवन को शांत और खुशहाल बनाने का काम करते हैं. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें फेंग का मतलब हवा और शुई का मतलब जल होता है. फेंगशुई के अनुसार घर सजाने से घर में सुख शांति आती है.
फेंगशुई के अनुसार ऐसे सजाएं घर
- फेंगशुई में बेडरूम के लिए खास व्यवस्था बताई गई है. बेडरूम में लोग सोने और आराम करने के लिए जाते हैं. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में कसरत और सिलाई किट या संगीत संबंधित सामान बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. बेडरूम में ये चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. बेडरूम में भगवान की मूर्ति या फोटो भी नहीं लगानी चाहिए.
- फेंगशुई के अनुसार लिविंग रूम में फर्नीचर रखते समय खास ध्यान देना चाहिए. इसमें रखे फर्नीचर दरवाजे की तरफ होने चाहिए जिससे कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को अंदर आने-जाने वाले लोग दिखाई दें. लिविंग रूम में कुर्सी को हमेशा दीवार से सटाकर लगाना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार सोफे या कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति की पीठ हवा में नही रहनी चाहिए.
- घर में रसोईघर का स्थान बहुत विशेष होता है. फेंगशुई के अनुसार किचन में कोई भी ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए जिसका इस्तेमाल आप ना करते हों. खराब और इस्तेमाल न होने वाली चीजों को किचन से हटा देना चाहिए. माना जाता है कि किचन जितना अधिक खाली रहता है, घर में उतनी ही ज्यादा खुशहाली आती है.
- अगर बाथरूम और आपके बिस्तर के सिरहाने की दीवार एक ही हो तो बाथरूम की दीवार पर बाहर की तरफ से एक शीशा लगाना चाहिए. इसके बाद बाथरूम के अंदर सुंदर कलर का पेंट कराएं. इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
बहुत लकी होते हैं इस मूलांक के लोग, परिवार का नाम करते हैं रौशन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.