Feng Shui Business Tips: फेंगशुई शास्त्र में सफलता प्राप्त करने के कई नियम बताए गए हैं. इसमें सफलता और आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए जाते हैं. फेंगशुई के नियमों को ध्यान में रखकर व्यापार में सफलता पाई जा सकती है. फेंगशुई से जुड़ी चीजें रखने और नियमों का पालन करने से व्यापार तेजी से बढ़ता है. आइए जानते हैं कि व्यवसाय में सफलता प्राप्ति के लिए फेंगशुई की किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


व्यवसाय में सफलता के लिए रखें फेंगशुई ड्रैगन


फेंगशुई में ड्रैगन को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाता है. अपने ऑफिस या कार्यस्थल में फेंगशुई ड्रैगन जरूर रखें. इसे ऑफिस में रखने से व्यवसाय में तेजी से वृद्धि होती है. कोशिश करें कि लकड़ी, मिट्टी या क्रिस्टल से बने हुए ड्रैगन ही खरीदें. धातु से बने ड्रैगन शुभ नहीं माने जाते हैं. ड्रैगन को ऑफिस की पूर्व दिशा में रखने से व्यापार में तरक्की होती है. आप अपने ऑफिस में ड्रैगन की पेंटिंग भी लगा सकते हैं.


ऑफिस में लगाएं ऐसी तस्वीर


अगर आप व्यवसाय में हैं तो ऑफिस में अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत यानी पहाड़ का चित्र लगाएं. फेंगशुई शास्त्र में कुर्सी के पीछे पर्वत की पेंटिंग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. फेंगशुई में पर्वत को मजबूती का प्रतीक माना जाता है. ऑफिस में पर्वत की पेंटिंग लगाने से व्यवसाय को भी मजबूती मिलती है. फेंगशुई में व्यापार में तरक्की के लिए फीनिक्स पक्षी भी बेहद शुभ माना जाता है. इसे ऑफिस की दक्षिण दिशा में लगाने से व्यवसाय में सफलता प्राप्त होती है.


ना करें ये गलतियां


अपने कार्यस्थल या ऑफिस में भूलकर भी टाइटैनिक या किसी डूबते हुए जहाज के पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. ऐसी पेंटिग अशुभ मानी जाती है. फेंगशुई के अनुसार ऐसी पेंटिंग लगाने से बिजनेस को नुकसान पहुंचता है और इनके नकारात्मक प्रभाव से आपका बिजनेस डूब भी सकता है. ऑफिस में  कभी भी नुकीले फर्नीचर्स न रखें, जैसे त्रिकोण या चौकोर. फेंगशुई के अनुसार ऑफिस में गोलाकार फर्नीचर रखना शुभ होता है.


ये भी पढ़ें


तुलसी का सूखना माना जाता है अशुभ, इन उपायों से घर में बरकत लाती है तुलसी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.