Fengshui Tips For Good Luck: हर मनुष्य अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित रहता है. इसके लिए वह कोई न कोई ऐसा साधन खोजता है, जिससे उसके मन मस्तिष्क में अच्छे विचार आएं. वह आत्मविश्वास से लबरेज हो, जिससे उसकी उन्नति हो सके. अपने भीतर के डर को समाप्त करने के लिए मनुष्य तमाम तरह के टोटकों का सहारा लेता है. फेंगशुई (Fengshui) में यह बताया गया है कि अगर आप अपने घर में मछलियां लाकर रहते हैं तो आपको सुख, समृद्धि और संपन्नता प्राप्त होगी.


घर में रखें इन मछलियों का समूह (Keep a group of these fishes in the house)


फेंगशुई के अनुसार (Fengshui Tips) घर में मछलियां रखना शुभ होता है. क्योंकि मछलियां घर की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेती हैं. इनकी चंचलता से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है. वह व्यक्ति अपने आप को भीतर से चंचल और चप्पल महसूस करता है. जिसके कारण आर्थिक और सामाजिक उन्नति होती है.


फेंगशुई के अनुसार (Fengshui Tips) आप मछलियों के समूह को किसी एक्वेरियम में रखकर अपने ड्राइंग रूम में रखें. इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी. उस एक्वेरियम में 8 गोल्डन फिश और एक काले रंग की मछली रखनी चाहिए. ऐसा करने से यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. मान सम्मान बढ़ता है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है. एक्वेरियम को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इससे रात में चैन की नींद नहीं आती है. मनुष्य का मन चंचल होता है और वह भटकता रहता है. इसी तरह फेंगशुई (Fengshui) में यह भी बताया गया है कि एक्वेरियम को कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वहां पर तापमान ज्यादा रहता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.