September Festival List 2021: सितंबर 2021 का महीना बहुत ही विशेष है. सितंबर का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सितंबर माह में पड़ने वाले व्रत और पर्व का विशेष महत्व बताया गया है. इस महीने में पूजा-पाठ और दान का आदि का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. सितंबर के महीने में कौन- कौन से व्रत और पर्व पड़ रहे हैं आइए जानते हैं-


भाद्रपद मास 2021
हिंदू कैंलेड़र के अनुसार वर्तमान समय में भाद्रपद मास चल है. भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष समाप्त हो चुका है और शुक्ल पक्ष आरंभ हो चुका है. 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस तिथि को ही गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. 


सितंबर माह के व्रत और पर्व



  • हरतालिका तीज- 9 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को इस पर्व को मनाया जाएगा. हरतालिका तीज पर सुहागिन स्त्रियां भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा करती हैं.

  • गणेश चतुर्थी 2021- 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन से ही गणेश उत्सव का आरंभ होता है. जो 10 दिनों तक चलता है. अनंत चतुर्दशी पर गणेश उत्सव का समापन होता है. गणेश चतुर्थी का पर्व संपूर्ण भारत में मनाया जाता है. मुंबई, महाराष्ट्र में इस पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

  • ऋषि पंचमी- 11 सितंबर 2021, शनिवार के दिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन ऋषि-मुनियों की पूजा और स्मरण किया जाता है.

  • राधा अष्टमी 2021- पंचांग के अनुसार राधा अष्टमी का पर्व 14 सितंबर 2021, मंगलवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि को मनाया जाएगा. भादो शुक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि को राधा अष्टमी भी कहा जाता है.

  • परिवर्तनी एकादशी 2021- भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार 17 सितंबर 2021 को परिवर्तिनी एकादशी है. 

  • कन्या संक्रांति 2021- सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को संक्रांति कहा जाता है. पंचांग के अनुसार सूर्य सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में गोचर करेंगे. 17 सितंबर 2021 को कन्या संक्रांति है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है.

  • प्रदोष व्रत- भाद्रपद मास की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार 18 सितंबर 2021 को त्रयोदशी की तिथि है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है.

  • अनंत चतुर्दशी 2021- 19 सितंबर 2021 को पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है. इस दिन गणेश उत्सव का समापन होता है.

  • भाद्रपद पूर्णिमा- 20 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन तिथि को भादो पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन पूजा और दान आदि का विशेष महत्व बताया गया है.


यह भी पढ़ें:
Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी के दिन अनजाने में व्रत टूटने पर लगता है पाप, जानें क्या है इससे बचने के उपाय


Radha Ashtami 2021: राधा अष्टमी कब है? जानें इस पर्व का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि


Ganesha Chaturthi 2021: 10 सितंबर से आरंभ हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा मुहूर्त और गणेश विसर्जन की डेट