Saas Bahu Ke Jhagde Ko Aise Kare Khatam: शादी के बाद जब लड़की ससुराल जाती है तो सभी रिश्तों में सबसे खास रिश्ता होता है सास-बहू का, जो सदियों से विवाद का विषय बना हुआ है. ये वो रिश्ता होता है, जिसमें प्यार के साथ सबसे ज्यादा विवाद उत्पन्न होते हैं. विवाह के बाद जिस घर में सास-बहू के बीच नहीं बन पाती, उस घर में अशांति और कलह का वातावरण हमेशा बना रहता है.


इस सास-बहू की लड़ाई में हमेशा पुरुष त्रिशंकु बन जाता है. वह किस ओर जाए यह सोचकर परेशान हो जाता है. अगर आप ऐसी ही कुछ परिस्थिति से गुजर रहें हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए इन उपायों को अपनाएं ताकि सास-बहू के आपसी संबंध मधुर बने रहें. 


सास-बहू ऐसे बनाएं मधुर संबंध



  • बहू या सास दोनों में कोई भी एक चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें और ईश्वर से अपने संबंध को अच्छा बना रहने की प्रार्थना करें. इससे दोनों के बीच में संबंध मधुर होंगे.

  • एक तांबे के लोटे में जल भरें और पहले अपनी सास के हाथ से तथा बाद में बहू अपने हाथ से उसे स्पर्श करे और तुलसी के पौधे में डाल दें. यह काम रोज करें बस रविवार के दिन ऐसा ना करें.

  • बृहस्पतिवार के दिन भोजपत्र पर गायत्री मंत्र चंदन से लिखें और उसके 2 ताबीज बनाकर पीले कपड़े में बांध कर एक सास और दूसरी बहू दांयी भुजा पर बांधे. ऐसा करने से मनमुटाव दूर होगा.

  • दोनों लोग डाइनिंग रूम और घर के अन्य स्थान पर भोजन करने की बजाय रसोईघर में भोजन करें, इससे पारिवारिक सदस्यों पर राहु का प्रभाव भी कम होगा है और घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

  • सास-बहू दोनों शुक्ल पक्ष के प्रथम बृहस्पतिवार से माथे पर हल्दी या केसर की बिंदी लगाना शुरू करें. ऐसा करने से संबंधों में सुधार होगा और घर में शांति का माहौल बना रहेगा.

  • संबंधों को मधुर बनाने के लिए दोनों लोग एक साथ में हंसती मुस्कुराती तस्वीर को फ्रेम में करवाएं और घर के नैत्रत्य कोण अथवा पश्चिम दिशा में लगा दें.ऐसा करने से दोनों के बीच में कभी भी मतभेद नहीं होंगे और आपस में प्रेम बना रहेगा.

  • बहू मां दुर्गा या मां गौरी को सुनहरे लाल रंग की साड़ी अर्पित करें. उसके बाद उस साड़ी को अपनी सास को भेंट करे. यही काम सास भी करे. ऐसा करने से सास-बहू के बीच तनाव में कमी आएगी.

  • मंगलवार को सूजी का हलवा बनाएं और मंदिर के बाहर बैठे गरीबों में बांट दें. ऐसा करने से सास-बहू के मध्य संबंध मधुर होगें.

  • हर दिन एक रोटी में गुड़ और चने डालकर सास-बहू अपने हाथ से इसे स्पर्श करें और शाम को गाय को खिलाएं. ऐसा करने से झगड़ा नहीं होगा.

  • दो तुलसी के पत्ते पानी से धोकर रोज पूजा के पास रखें और 21 बार गायत्री मंत्र पढ़कर एक पत्ता सास को व एक बहू खाए.झगड़ा खत्म होगा. रविवार को के दिन ऐसा ना करें.

  • घर के जिस बर्तन में पीने का पानी रखा हो उसमें सुबह दो बूंद गंगाजल गायत्री मंत्र पढ़ते हुए डाल दें और उसे दोनों लोग पिए. ऐसा करने से झगड़ा खत्म होगा.


ये भी पढ़ें :-


Nagkesar Ke Upay: ये छोटा-सा फूल कुछ ही दिनों में कर देगा पैसों की बारिश, जानिए इससे जुड़े कुछ खास उपाय


Tips For Graha Dosh: खराब ग्रह दशा से होती हैं दुर्घटनाएं, इन उपायों से करें दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.