September Horoscope 2024, Arthik Rashifal: सितंबर महीने की शुरुआत होने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सितंबर(September 2024) का महीना सभी राशियों के लिए महत्त्वपूर्ण होने वाला है. वर्ष के नौवें महीने में ग्रहों की चाल में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा सितंबर महीने में बुध, सूर्य और शुक्र राशि में परिवर्तन भी करेंगे. लेकिन नवग्रहों में सूर्य, शुक्र और शनि का काफी महत्व है.


ये तीनों ही अपनी अपनी राशि में ही रहेंगे. ऐसे में इन तीनों राशियों का असर कई गुना बढ़ सकता है. जिससे इन 3 राशियों को काफी फायदा पहुंचेगा. वहीं कुछ राशियों को आर्थिक रुप से हानि भी उठानी पड़ सकती है. आइए जानते है सितंबर महीने में 12 राशियों का आर्थिक राशिफल (Masik Rashifal Arthik) क्या कहता है.


मेष राशिफल 2024 (Aries Horoscope 2024)
जिन भी जातकों की राशि मेष (Arise) है उनको वित्तीय संतुलन बनाने की आवश्यकता है. साल की शुरुआत में ही शनि ग्यारहवें भाव में विराजमान हैं. जिससे इस राशि के लोगों को एक स्थाई आमदनी मिलती रहेगी.  द्वादश भाव में राहु बैठा है इसलिए खर्चे भी बेतहाशा होने वाला है.  वही नौकरी करने वालो के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति होने की संभावना है जो आय में भी वृद्धि करेगी. सितंबर से लेकर दिसंबर तक सरकारी क्षेत्र से भी आर्थिक फायदा मिल सकता है.


वृषभ राशिफल 2024(Taurus Horoscope 2024)
जिन जातकों की राशि वृषभ है, उनके लिए अगला महीना आर्थिक रुप से मिश्रित रहने वाला है.  वृषभ राशि(Taurus Horoscope) के जातकों को जहां एक तरफ राहु की उपस्थिति के कारण वित्तीय फायदा हो सकता है, तो वहीं दूसरी तरफ द्वादश भाव में गुरु के होने से खर्चों में भी वृद्धि होगी. आपको अपनी आमदनी और खर्चों में संतुलन बनाने की आवश्यकता है. सितंबर महीना धन के मामले में मिश्रित रहने वाला है. लेकिन दिसंबर महीने में धन की प्राप्ति हो सकती है.


मिथुन राशिफल 2024 (Gemini Horoscope 2024)
जिन जातकों की राशि मिथुन (Gemini Horoscope) है उनके लिए सितंबर महीना में आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. नवमेश शनि की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन को लेकर सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि लगातार आपके पास धन आता रहेगा. धन के आगमन से खर्च भी बढ़ेंगे. धार्मिक कर्मकांड और शुभ कामों में पैसे खर्च होंगे। हालांकि आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. सितंबर महीने में धन के लेन देन से बचे जरूरत पड़ने पर ही पैसों का लेनदेन करें.


कर्क राशिफल 2024 (Cancer Horoscope 2024)
कर्क राशि (Cancer Horoscope) के लोगों को आर्थिक संतुलन बनाने में थोड़ी समस्या आ सकती है. आपको आर्थिक संतुलन बनाने की आवश्यकता है क्योंकि बार बार धन के आगमन से खर्चे भी बढ़ेंगे. किसी आर्थिक सलाहकार से सलाह लेकर वित्तीय खर्चे को नियंत्रित कर सकते हैं. धन का उपयोग अच्छे कामों में करें इससे धन का आगमन लगातार बना रहेगा. सितंबर महीना में रुका हुआ धन भी मिल सकता है.


सिंह राशिफल 2024 (Leo Horoscope 2024)
जिन जातकों की राशि सिंह (Leo Horoscope) है उनके लिए सितंबर का महीना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. ग्रहों की दशा अनुकूल न होने की वजह से वित्तीय स्थिति को संतुलन बनाने की आवश्यकता है. धन के मार्ग खुले हैं लेकिन आर्थिक रूप से खर्चे भी बने रहेंगे. सितंबर के महीने से आर्थिक हालात सही हो जाएंगे. धन का सदुपयोग करे, अन्यथा परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. 


कन्या राशिफल 2024 (Virgo Horoscope 2024)
कन्या राशि(Virgo Horoscope)वालो के लिए सितंबर महीना आर्थिक मामलों को लेकर काफी उतार- चढ़ाव वाला रहने वाला है. वित्तीय रूप से थोड़ी दिक्कतें आएंगी लेकिन आपको अपनी समस्या से बाहर निकलना है. धन को निवेश करने से पहले सोच-विचार कर ले. वित्त से जुड़े किसी भी काम में आपको किसी भी तरह का जोखिम कदम उठाने से बचना हैं. नौकरी करने वालो के लिए ये समय अनुकूल रहने वाला है. 


तुला राशिफल 2024 (Libra Horoscope 2024)
तुला राशि (Libra Horoscope) के लोगों के लिए ये साल काफी बेहतर साबित होगा. आर्थिक रूप से आपकी स्थिति काफी मजबूत होगी. शनिदेव की कृपा दृष्टि होने के कारण आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं. सितंबर का महीना आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सरकारी नौकरी के योग भी बन रहे हैं जो आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाएगा. 


वृश्चिक राशिफल 2024 (Scorpio Horoscope 2024)
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope) के लोगों के लिए सितंबर माह आर्थिक रूप से बेहतर साबित होगा. धन के आगमन से रुके हुए काम बनेंगे. एकादश भाव में केतु महाराज की मौजदूगी से पैसा आता रहेगा. पैतृक संपत्ति को लेकर किसी भी तरह के मामले में बड़े-बूढ़े से राय जरूर ले. अच्छे काम में धन का सदुपयोग करे.  


धनु राशिफल 2024 (Sagittarius Horoscope 2024)
जिन जातकों की राशि धनु (Sagittarius Horoscope) हैं उनके लिए सितंबर का महीना आर्थिक मामलों को लेकर मिला-जुला रहने वाला है. महीने की शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें आएंगी. बेहतर निर्णय आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकता है. अनावश्यक खर्चों से बचना है. आमदनी से अधिक खर्च करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. 


मकर वित्त 2024 (Capricorn Horoscope 2024)
मकर राशि (Capricorn Horoscope) के लोगों के लिए सितंबर का महीना अनुकूल रहने वाला है. आमदनी में रोजाना इजाफा होगा. वित्तीय स्थिति बेहतर होगी. मकर राशि में मंगल और सूर्य द्वादश भाव में है जिस वजह से काफी खर्चे भी होंगे. ऐसे में आय का उपयोग आवश्यकता अनुसार करना है. रुके हुए धन की वापसी हो सकती है. अच्छे काम में धन वहन करने से आर्थिक लाभ मिलेगा. 


कुंभ राशिफल 2024( Aquarius Horoscope 2024)
आर्थिक तौर पर कुंभ राशि (Aquarius Horoscope) के लोगों के लिए सितंबर का महीना अच्छा रहने वाला है. कुंभ राशि में सूर्य और मंगल ग्रह एकादश भाव में मौजूद है जो आर्थिक तौर पर आपको मजबूत करेगा. वित्तीय से जुड़े निर्णय सोच-विचार करके ही ले. धन के आगमन के साथ आपके खर्चे भी बढ़ेंगे. सितंबर महीना आर्थिक रुप से आपके अनुकूल है. धन का सदुपयोग करे. 


मीन राशिफल 2024 (Pisces Horoscope 2024)
मीन राशि (Pisces Horoscope) के लिए सितंबर का महीना काफी उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है. शनि देव द्वादश भाव में मौजूद है, जिससे अधिक खर्च होंगे. वित्त का सही तरीके से प्रबंधन करना बेहद जरूरी है. किसी भी तरह की नई योजना को अमल करने से पहले राय जरूर लें. नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति के शुभ योग बन रहे हैं.


यह भी पढ़े-Shani Dev: शनि ही कर्मों का हिसाब करेंगे, कोई कुछ भी कर ले सजा तो मिलकर ही रहेगी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.