First letter of Name Personality: वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के जन्म के समय, ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के बारे जानकारी देता है. इसके आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसके व्यक्तित्व के बारे में कई बातें पता लगाई जा सकती हैं. स यानी S अक्षर में कई सारी खूबियां होती हैं. यह लोग बहुत सोच-विचार कर बाते करते हैं और इनकी इस विशेषता के कारण लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं. आइए जानते हैं S अक्षर के नाम वालों का व्यक्तित्व (Letter name personality) कैसा होता है.
प्यार के मामले में S नाम वाले लोग बहुत गंभीर और संवेदनशील होते हैं. ये लोग अपने साथी की बहुत इज्जत करते हैं और उनके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं. इनका प्रेम जीवन सुखद और रोमांटिक रहता है. इन लोगों में नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है. किसी के नीचे काम करना इस नाम वालों को पसंद नहीं आता है. ये लोग हर काम को अपने मुताबिक ही करना चाहते हैं. S नाम वाले लोग बात करने में बहुत माहिर होते हैं.
S नाम वाले लोगों का स्वभाव
जिन लोगों का नाम हिंदी के स या श अक्षर से शुरू होता है वो लोग बहुत रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों को भीड़ में चलना कभी पसंद नहीं आता है. ये लोग हर काम को एक अलग ढंग से करने की कोशिश करते हैं और अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करते हैं. ये लोग जितने हंसमुख और मिलनसार होते हैं, गुस्सा भी इन्हें उतनी ही जल्दी आता है. हालांकि ये लोग खुद पर नियंत्रण करना अच्छे से जानते हैं. ये लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं और जल्दी किसी की मदद नहीं लेते हैं. स्वास्थ्य के मामले में S नाम वाले लोग ज्यादा भाग्यशाली नहीं हैं. यह लोग पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे कि एसिडिटी,गैस और अपच जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं. इसके अलावा त्वचा से संबंधित बीमारियां भी इन्हें घेर लेती हैं.
September 2022: सितंबर में इन दो राशियों में देखने को मिलेगी बड़ी हलचल, रहना होगा सावधान
शनि की साढ़े साती और ढैय्या इन 5 राशियों पर चल रही है, कहीं आप भी तो शामिल नहीं इस लिस्ट में ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.