नई दिल्ली: नई क्रेटा लॉन्च होने के बाद पिछले कुछ समय से खबरें आ रहीं थी कि अब कंपनी सात सीट वाली हुंडई क्रेटा लाने वाली है. वहीं अब इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. इस एसयूवी की टेस्टिंग शुरु हो चुकी है. वहीं से इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.


सात सीटर हुंडई क्रेटा रेगुलर पांच सीट वाले एडिशन से थोड़ी बड़ी है. इस कार की तीसरी लाइन की सीट के लिए रियर ओवरहैंग 5-सीटर मॉडल से काफी लंबा है. साथ ही इसमें क्रोम इन्सर्ट्स के साथ नए डिजाइन की ग्रिल लगाई गई है. फॉग-लैम्प को फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ लगाया गया है. इस 7-सीटर क्रेटा में नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट पार्किंग सेंसर भी लगाया गया है.


वहीं अगर इसके इंजन की बात करें तो इस क्रेटा में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है. वहीं इसमें 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के ऑप्शन भी दिए गए हैं.


अगर लुक्स की बात करें तो इसका लुक बेहद शानदार है. इसमें ब्लैक ए रूफ के साथ सिल्वर इन्सर्ट दिया गया है. एसयूवी में सिल्वर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) और 5-सीटर वेरियंट से अलग डोर सिल्स हैं. इसमें सिल्वर अलॉय वील्ज, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना भी दिए गए हैं. इस कार के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Coronavirus Impact: भारत में इन 5 कारों की लॉन्चिंग टली, अब करना होगा इंतजार

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स खरीदने पर 20 हजार रुपये की बचत का मौका