Flower Moon 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर आसमान में दिखेगा फ्लावर मून, जानिए क्या है इस दिन फूल और चंद्रमा का क्नेक्शन
Flower Moon 2024: गुरुवार 23 मई 2024 को वैशाख या बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) पर आसमान में 'फ्लावर मून' (Flower Moon) देखा जाएगा. बता दें कि साल की पांचवी पूर्णिमा को फ्लावर मून (Moon) कहा जाता है.
Flower Moon 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में पूर्णिमा तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन स्नान, दान, व्रत और पूजा-पाठ (Puja Path) किए जाते हैं. वहीं गुरुवार 23 मई को वैशाख महीने (Vaishakh Month 2024) की पूर्णिमा तिथि है. साथ ही इस दिन बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2024) या बुद्ध जयंती भी है.
लेकिन सिर्फ हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पूर्णिमा के चांद का खास महत्व होता है. खगोल विज्ञान के अनुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रभाव पृथ्वी पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रहता है और इसलिए अन्य दिनों की तुलना में पूर्णिमा को चांद अधिक बड़ा और चमकदार नजर आता है.
क्या है फ्लावर मून और यह किब देखा जाएगा (Flower Moon 2024 Date and Time)
- वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2024) के चांद को फ्लावर मून भी कहा जाता है. इसके अलावा इसे प्लांटिंग मून, ड्रैगन मून, ब्राइट मून, हेर मून, बीवर मून, फ्रास्ट मून और मिल्क मून भी कहते हैं. जोकि इस वर्ष 23 मई 2024 को देखा जाएगा.
- गुरुवार 23 मई को शाम 7 बजे के करीब फ्लावर मून पूर्व दिशा में उदित होता नजर आएगा और रातभर आकाश में दिखाई देने के बाद सुबह पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएगा.
- वैसे तो फ्लावर मून को देखने का सबसे अच्छा समय सूर्यास्त (Sunset) के ठीक बाद का होता है. सूर्यास्त के बाद चंद्रमा पूर्वी क्षितिज पर उगता है और सबसे अधिक मनमोहक दिखाई देता है.
- फ्लावर मून अन्य दिनों की तुलना में बड़ा, सुंदर, चमकीला और मंद नारंगी रंग का दिखाई देता है.
- साल के पांचवे पूर्णिमा को फ्लावर मून इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस समय पश्चिमी देशों में रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं. इसलिए इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को फूलों का नाम यानी फ्लावर मून रखा गया. यह नाम अमेरिका के मूल निवासियों द्वारा दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले अप्रैल के महीने में चैत्र मास की पूर्णिमा को पिंक मून (Pink Moon) देखा था. इसके बाद स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) देखा जाएगा. क्योंकि जून महीने की पूर्णिमा को दिखाई देने वाले चंद्रमा को स्ट्रॉबेरी मून के नाम से जाना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.