हर घर में एक ऐसी जगह होती है जहां धन रखा जाता है. हर कोई चाहता है कि उसकी तिजोरी भरी रहे और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहे. मान्यता है कि तिजोरी कभी खाली नहीं रखना चाहिए. कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें आजमाने से आपकी तिजोरी में कभी धन कम नहीं होगा. मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आपके घर पर कृपा बरसाती रहेंगी.
- तिजोरी में 10-10 के नोट की एक गड्डी रखनी चाहिए. तिजोरी में पीतल और तांबें के सिक्के भी रखने चाहिए. इसके साथ ही कुछ सिक्के आपनी जेब में भी रखें. सिक्के जर्मन या एल्युमिनियम वाले नहीं होने चाहिए.
- एक पीपल का पत्ता लेकर उसे साफ कर दें. देशी घी में लाल सिंदूर मिलाकर पत्ते पर उस सिंदूर से ॐ लिख लें फिर इसे तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. ये उपाय पांच शनिवार तक करना चाहिए. इस उपाय से धन की तंगी खत्म होती है.
- धन-संपदा के लिए तिजोरी के नीचे या तिजोरी के अंदर काली गुंजा के ग्यारह दाने पवित्र करके रखें. जिस स्थान पर पैसा रखा हो या तिजोरी पर हमेशा लाल वस्त्र बिछाएं. दुकान में तिजोरी के पास लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाएं.
- ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें. दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें.
- पूजा की सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होती है. इसलिए इसको पूजा के समय गौरी-गणेश का रूप मानकर उस पर जनेऊ चढ़ाया जाता है. पूजा के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें. माना जाता है यह उपाय करने से तिजोरी पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद बना रहता है.
यह भी पढ़ें:
सचिन पायलट से मुलाकात में राहुल गांधी ने रखी शर्त- गहलोत सरकार किसी भी कीमत पर गिरनी नहीं चाहिए