Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ
Astro Tips: वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ उपायों का पालन करके संतान प्राप्ति का सुख पाया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं संतान प्राप्ति के उपायों के बारे में.
Astro Upay to Conceive a Child: एक सुखी दांपत्य जीवन के लिए घर में बच्चों की किलकारियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. मां बनना हर स्त्री का सपना होता है परंतु कुछ दंपति इस सुख से वंचित रहते हैं. जिन दंपतियों को संतान प्राप्ति में मुश्किलें आती हैं उनको मानसिक पीड़ा बहुत होती है. उनकी इस पीड़ा को वही समझ सकते हैं. जो किसी कारण मां नहीं बन पातीं. अगर आप चाहती हैं कि आपको भी संतान की प्राप्ति हो, तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय हैं,जिन्हें अपनाकर संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं.
संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
- संतान प्राप्ति के लिए शुक्र के बीज मंत्र ‘ओम शुं शुक्राय नम:’ का जप करें. इस मंत्र का प्रतिदिन जप करने से हानिकारक तत्वों का नाश होता है और शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है.
- संतान प्राप्ति के लिए दंपति को अपने घर में नवग्रह शांति पाठ अवश्य करवाना चाहिए. यह पाठ संतान प्राप्ति में बेहद मददगार साबित होता है और इससे सारे दोष नष्ट हो जाते हैं.
- संतान प्राप्ति के लिए 9 वर्ष से कम आयु की कन्याओं के चरण छुए. इस तरह से घर में बच्चो की किलकारियां गूंज सकती हैं.
- किसी भी गुरूवार के दिन पीले धागे में पीसी कौड़ी को कमर पर बांध लें. इससे संतान प्राप्ति का प्रबल योग बनता है.
- बरगद के पत्ते पर कुमकुम द्वारा स्वास्तिक बनाकर उस पर चावल एवं एक सुपारी रखकर किसी देवी मंदिर में चढ़ा दें. इससे संतान सुख की प्राप्ति यथाशीघ्र होती है.
- संतान प्रप्ति के लिए दंपति शिव भगवान का अभिषेक करें. ऐसा करने से शंकर प्रसन्न हो सुसंतति प्राप्ति का आशीष देते हैं.
- संतान प्राप्ति के लिए प्रतिदिन पीपल की परिक्रमा करें और पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं. ऐसा करने से शुभ संतान प्राप्ति के योग बनते हैं.
- बेडरूम में भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए. नटखट कान्हा की तस्वीर घर में लगाना शुभ रहता है.
- संतान की इच्छा रखने वाली स्त्रियों को "सर्प-पूजन" करना चाहिए, इससे संतान दोष दूर हो जाता है.
- पूरी श्रद्धा एवं भाव के साथ प्रतिदिन इस मंत्र ‘देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगता’ का 108 बार जप पूरे एक साल तक करे. ऐसा करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना जरूर पूरी होती है.
- संतान प्राप्ति के लिए पत्नी को हमेशा पति के बाईं तरफ सोना चाहिए. इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि पति और पत्नी का बिस्तर छत की बीम के ठीक नीचे नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-Astro For Business: इन 3 बिजनेस का ग्रहों से है खास कनेक्शन, व्यापार में बढोतरी के लिए ग्रह अनुसार करें ये उपाय
Crystal Tree Benefits: घर-ऑफिस में इस तरह रखें क्रिस्टल ट्री, तेजी से बढ़ेगी पैसों की आवक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.