(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये टिप्स खोल देते हैं नौकरी और बिजनेस में तरक्की के सारे रास्ते
Feng Shui tips: घर में यदि सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य की कमी होती है तो घर में आर्थिक तरक्की बाधित होती है. ऐसे में फेंगशुई के ये कुछ उपाय बेहद कारगर होते हैं.
Feng Shui Tips for Positive Energy: फेंगशुई शास्त्र (Feng Shui) भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shatra) की भांति होता है. इसमें बताये गए कुछ उपायों से घर के वास्तु दोष दूर किये जा सकते हैं. व्यक्ति जब बहुत अधिक मेहनत और प्रयास के बावजूद उसके जीवन की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं लेती हैं. तो व्यक्ति को चाहिए कि वे फेंगशुई के नीचे लिखे कुछ उपाय अपनाए. मान्यता है कि फेंगशुई के इन उपायों से घर में सकरात्मक ऊर्जा आती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
फेंगशुई के इन कुछ उपायों से जीवन में आती है तरक्की (Feng Shui Tips for Progress)
- फेंगशुई शास्त्र में तीन टांग वाला मेंढक बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि नौकरी में तरक्की न हो रही हो और घर की आर्थिक स्थिति खराब हो तो इससे छुटकारा पाने के लिए घर या ऑफिस के उत्तर या मुख्य द्वार पर तीन टांग वाला मेंढक लगाएं. इससे धन और संपदा की प्राप्ति होती है. तरक्की के सारे रास्ते खुल जाते हैं.
- मान्यता है कि घर की पूर्व दिशा में ड्रैगन को रखने से तरक्की के साथ धन की प्राप्ति होती है. घर या ऑफिस की निगेटिविटी खत्म होती है.
- फेंगशुई के अनुसार, घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में कछुआ रखना चाहिए. मान्यता है कि इससे जीवन में कामयाबी और खुशहाली आती है. यह ध्यान रहे कि यह कछुआ लोहे का न बना हो.
- घर के ड्रॉइंग रूम में 8 गोल्डन फिश और काले रंग की मछली वाला अक्वेरियम रखना चाहिए. इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- घर में लॉफिंग बुद्धा रखने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. घर में सुख और समृद्धि आती है. फेंगशुई शास्त्र के अनुसार लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति घर के अंदर या ऑफिस में इसे उत्तर की दिशा में रखना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.