घर - परिवार और जीवन में अक्सर कई तरह की परेशानियां आती ही रहती हैं. कभी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी तो कभी आर्थिक संकट. और आने वाली ये परेशानियों से लाइफ थोड़ी पटरी से उतर जाती है. ऐसे में जरुरी है इन दिक्कतों का इलाज ढूंढने की ताकि जिंदगी सुगमता से चलती रहे. वास्तु शास्त्र में हर तकलीफों और दिक्कतों का समाधान बताया गया है. अगर आप रोज़ाना नियमित रूप से कुछ विशेष वास्तु टिप्स आज़माएं तो काफी हद तक परेशानियों से निजात पाई जा सकती है. 


सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय


अगर आप चाहते है कि आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो और सारी टेंशन भूलकर आप सुकून से ज़िंदगी जीए. तो अपने इष्टदेवता के सामने आपको नियमित रूप से दीपक जलाना चाहिए. वहीं ध्यान रखें कि पूजा करने के दौरान आपका मुंह उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर पश्चिम की तरफ रहे. इस वास्तु टिप्स से आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा. 


बेहतर स्वास्थ्य के लिए ये है उपाय


अगर आपके घर के सदस्य ज्यादातर बीमार रहते हैं या घर में पैसों का खर्चा बहुत ज्यादा होता है तो इसके लिए जरुरी है कि आप दक्षिण पश्चिम दिशा में बने खिड़की व दरवाज़ों को बंद करा दें. लेकिन अगर किसी वजह से ये संभव ना हो सके तो हर गुरुवार को नियमित रूप से गुड़ व चने की दाल के साथ साथ घी लगी रोटी गाय को खिलानी चाहिए. इससे ना केवल घर के सदस्यों को तबीयत में सुधार आएगा बल्कि फिजूलखर्ची पर भी रोक लगेगी.


बुरे सपनों से ऐसे पाएं निज़ात
अगर आपको अक्सर बुरे सपने आते हैं या फिर आप डरावने सपनों से परेशान हैं तो कुछ विशेष बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए. इसके लिए ध्यान रखें कि घर की छत पर कभी भी खाली मटके, पुराने गमले, खराब पड़ा इलेक्ट्रॉनिक का सामान नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा घर में कभी भी पूरी तरह अंधेरा ना करें, एक लाइट ज़रुर ऑन रखें. इस उपाय से बुरे सपने भी नहीं आते. 


कार्यों में आने वाली बाधाओं से पाएं मुक्ति


अगर आपके सभी कार्यों में कोई ना कोई रुकावट आ रही है और बिना किसी बाधा के कोई काम संपन्न हो ही नहीं रहा है तो आपको शुभ व मंगल प्रतीकों को अपने घर में अवश्य रूप से अंकित करना चाहिए. इसके लिए आप ऊं, स्वास्तिक, शुभ लाभ या किसी देवी देवता का प्रतीक चिन्ह अपने घर के मुख्य द्वार पर बना सकते हैं. धीरे धीरे आपके कार्यों में आने वाली हर बाधा दूर होगी.